छोटी उम्र के बच्चों को स्कूल (School) भेजना मां-बाप के लिए किसी एंडवेंचर से कम नहीं होता. आपने नोटिस किया होगा कि कुछ बच्चे स्कूल जाने के नाम पर हाई वोल्टेज ड्रामा करते हैं. वहीं, कुछ बच्चे तो इस कदर हाथ-पांव चलाते हैं ताकि कोई उसे जबरन स्कूल वैन में न बैठा सके. लेकिन मां तो मां है. बच्चा चाहे कितना भी ना-नुकुर क्यों न कर ले, लेकिन मां उसे बेसिक शिक्षा दिलाने के लिए उसके हर नखरे को मजेदार तरीके से फेल कर देती है. अब जरा वायरल हो रहे इस वीडियो (Kid Viral Video) को ही देख लीजिए. बच्चा जब स्कूल जाने से मना करता है, तो देखिए कैसे उसकी मां उसे हाथ-पैर बांधकर टांगते हुए स्कूल ले जाती है. हमें यकीन है कि इस वीडियो को देखने के बाद आपको अपना बचपन (School Days) जरूर याद आएगा.
वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने बच्चे को उसके हाथ-पांव बांधकर टांगकर स्कूल ले जा रही है. महिला की मदद करने के लिए स्कूल यूनिफॉर्म में कई स्टूडेंट्स साथ में हैं. इस दौरान बच्चा जोर-जोर से चिल्ला रहा है कि उसे स्कूल नहीं जाना है. लेकिन महिला बच्चे की एक नहीं सुनती है और उसे स्कूल पहुंचाकर ही दम लेती है.
यहां देखिए स्कूल जाते बच्चे का वीडियो
Don’t forget the efforts taken by your parents and friends to get you good education pic.twitter.com/NuzHtNBziK
— Dr.Samrat Gowda IFS (@IfsSamrat) April 27, 2022
महज 20 सेकंड के इस वीडियो को IFS डॉक्टर सम्राट गौड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘आपको अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए अपने माता-पिता और दोस्तों द्वारा किए गए प्रयासों को न भूलें.’ एक दिन पहले शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, पोस्ट को 8 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जबकि 1 हजार से ज्यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘बिल्कुल भूल नहीं सकते सरजी.’ वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, ये तो अपनी जिंदगी थी और आपने एक बार फिर सामने रख दिया. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘हाय रे बचपन.’ कुल मिलाकर इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी को अपना बचपन याद आ रहा है.