पुल से छलांग लगाने से लेकर खूंखार तेंदुए से भिड़ जाने तक…एक मां अपने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. इंटरनेट पर आपको ऐसे तमाम वीडियोज देखने को मिल जाएंगे, जो इस बात को साबित करते हैं. फिलहाल, सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाले एक हादसे (HorrificAccident) का पुराना वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें एक मां अपने बच्चे (Mother Saves Son) को ट्रक की चपेट में आने से ऐन वक्त पर बचा लेती है. ये वीडियो वाकई में रोंगटे खड़े करने वाला है. इस पर इंग्लैंड के क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘मदर ऑफ द ईयर.’
दिल दहला देने वाला यह हादसा वियतनाम के गोई नाम दिन्ह में 2019 में हुआ था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीन लोग मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे होते हैं, तभी एक कार उनसे टकरा जाती है. कार तो आगे चली जाती है. लेकिन मां और बेटा बाइक से गिर जाते हैं. इसके बाद जो मंजर सामने आता है, उसे देखकर यकीनन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. जैसे ही बाइक से मां-बेटा नीचे गिरते हैं, सामने से तेज रफ्तार में एक ट्रक वहां से गुजरता है. इस दौरान महिला खुद की जान की परवाह किए बिना अपने बच्चे को मौत के मुंह से वापस खींच लेती है. आप देख सकते हैं कि बच्चा ट्रक के टायर की चपेट में आने ही वाला था कि महिला उसे खींच लेती है.
यहां देखिए दिल दहला देने वाले हादसे का वीडियो
Mother of the year https://t.co/qIZlz1PYEZ
— Jofra Archer (@JofraArcher) April 25, 2022
इस हादसे के वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर @vibeforvids नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘ऐन वक्त पर बच्चे को बचा लिया.’ 25 अप्रैल को शेयर हुए इस वीडियो को अब तक लगभग 50 लाख बार देखा जा चुका है. वहीं, पोस्ट को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसके अलावा हजारों लोगों ने वीडियो देखने के बाद अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.
वीडियो देखने के बाद कोई कार वाले को कोस रहा है, तो ज्यादातर यूजर्स महिला के बारे में बात कर रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि एक मां से उसका बच्चा कोई नहीं छीन सकता. फिर चाहे सामने यमराज ही क्यों न खड़ो हो. कुल मिलाकर इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई महिला की तारीफ कर रहा है.