City Headlines

Home Uncategorized Viral Video: जयमाला का फनी वीडियो हुआ वायरल, देखकर बोली पब्लिक- शादी हो रही है या लड़ाई

Viral Video: जयमाला का फनी वीडियो हुआ वायरल, देखकर बोली पब्लिक- शादी हो रही है या लड़ाई

by

भारतीय शादी (Indian Wedding) में जयमाला रस्म काफी महत्वपूर्ण होता है. हालांकि, वक्त के साथ इस रस्म में कई बदलाव आए हैं. आपने नोटिस किया होगा कि इस पल को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन अब कुछ रोमांचक करने लगे हैं. जैसे, वरमाला के बाद स्टेज पर ही धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देना या फिर रस्म के दौरान एक-दूसरे को आसानी से माला नहीं डालने देना. इसमें दूल्हे के दोस्त व दुल्हन की बहनें खूब मदद करती हैं. लेकिन इस मौके पर कई बार ऐसे वाकये भी हो जाते हैं, जो इंटरनेट की पब्लिक का ध्यान खींचने के लिए काफी है. फिलहाल, जयमाला (Jaimala) से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो (Jaimala funny video) खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन की हरकत देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि रस्म निभा रहे हैं या फिर लड़ाई कर रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं जयमाला के स्टेज पर दूल्हा हाथ में माला लिए कुछ सोच रहा होता है. वहीं, दुल्हन के इर्दगिर्द उसके भाई खड़े हैं. इस सिचुएशन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुल्हन ने बड़ी मशक्कत से दूल्हे को माला पहनाया होगा, लेकिन अब चूंकि दूल्हे की बारी है तो दुल्हन के भाइयों ने भी अपनी कमर कस ली है. आप देख सकते हैं कि दुल्हा अचानक से दुल्हन को माला पहनाता है, लेकिन दुल्हन पीछे हट जाती है. इसके बाद फिर दूल्हा उछलकर दुल्हन के गले में माला डाल देता है. लेकिन जिस अंदाज में यह सब कुछ हो रहा होता है, उसे देखकर आपको लगेगा कि ये शादी हो रही है या दुश्मनी.

यहां देखिए जयमाला का फनी वीडियो

जयमाला के वक्त दूल्हा-दुल्हन के इस मस्ती भरे वीडियो को इंस्टाग्राम पर _weddings_pictures नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 25 अप्रैल को शेयर हुआ ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. अब तक 2 लाख 21 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, वीडियो पर ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.

वीडियो देखने के बाद एक यूजर का कहना है, ‘दुल्हन मन ही मन सोच रही होगी- तेरे को तो मैं बाद में बताऊंगी.’ वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘जब एक मैकेनिकल इंजीनियर की शादी होती है.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ऐसी जल्दी भी क्या थी भाई, तुम्हारी हरकत से दुल्हन गिरने ही वाली थी.’ कुल मिलाकर जयमाला का ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और लोग इसे खूब एन्जॉय कर रहे हैं.

Leave a Comment