आजकल के बच्चे भी बड़े ही टैलेंटेड हो गए हैं. ऐसा कोई भी काम नहीं है, जो अब बच्चे नहीं कर सकते हैं. चाहे सिंगिंग हो या डांसिंग या फिर खेल का मैदान, हर क्षेत्र में बच्चे भी अब बड़ों की तरह की झंडे गाड़ रहे हैं. यहां तक कि अगर बच्चों का मुकाबला बड़ों से भी हो जाए, तो भी वो उन्हें कड़ी टक्कर देते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर तो ऐसे तमाम वीडियोज अक्सर वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं, जिसमें बच्चे अपने टैलेंट से सभी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. ऐसी ही टैलेंटेड लड़की का वीडियो (Talented Kids Video) आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की छोटी सी उम्र में ही ऐसा कारनामा करते दिख रही है कि उसे देख कर बड़े-बड़े भी उसके सामने पानी भरेंगे. दरअसल, वह टेबल टेनिस खेल रही है और ऐसे खेल रही है जैसे वो इस खेल की एक्सपर्ट हो.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची किस तरह टेबल टेनिस के खेल में एक युवा लड़के को कड़ी टक्कर दे रही है. उसकी स्पीड और बैलेंस तो कमाल का है. उसके हाथ इतनी तेजी से चल रहे हैं, जैसे कोई मशीन हो. बॉल जैसे ही उसके पास आता है, वह झट से उसे आगे पहुंचा देती है. आमतौर पर इस खेल में नजरें गड़ाए रखने की जरूरत होती है और लड़की तो इसमें एकदम एक्सपर्ट ही नजर आ रही है. उसकी नजरें जरा भी इधर से उधर नहीं होतीं. छोटे से बॉल पर ही उसका पूरा ध्यान रहता है और इसीलिए वह एक भी शॉट मिस नहीं कर रही. यह काफी हैरान करने वाला वीडियो है. अब इतनी छोटी सी उम्र में कोई ऐसा खेल दिखाए तो जाहिर है हैरानी तो होगी ही. आप भी यह वीडियो देखने के बाद बच्ची के टैलेंट का लोहा मान जाएंगे.
देखें बच्ची का अनोखा टैलेंट
This girl got skills.. pic.twitter.com/km1vuSuZT0
— Buitengebieden (@buitengebieden_) April 24, 2022
इस शानदार वीडियो (Amazing Video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @buitengebieden_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘इस लड़की को हुनर मिला है’. महज 13 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 9 लाख 50 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 32 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.