City Headlines

Home Uncategorized Viral: शख्स ने fork और Knife की मदद से खाया केला, वीडियो देख लोग बोले- ‘और क्या-क्या देखना बचा है अभी’

Viral: शख्स ने fork और Knife की मदद से खाया केला, वीडियो देख लोग बोले- ‘और क्या-क्या देखना बचा है अभी’

by

आज के दौर को इंटरनेट का दौर कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हम पूरी तरीके से इससे कनेक्टेड है. इसके जरिए हम अपना हर काम बड़ी ही आसानी कर सकते हैं. यहां सभी चीजें मौजूद है, लेकिन यहां कई बार ऐसी चीजें भी देखने को मिल जाती है. जिसके बारे में जानकर हैरानी तो वहीं कई दफा यहां ऐसी वीडियोज भी वायरल हो जाते हैं. जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि क्यों हमने इस वीडियो को देखा! हाल के दिनों में भी एक ऐसा ही वीडियो (Viral video) लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें यह बताया गया है कि कैसे फोर्क(Fork) से केले को खा सकते हैं.

अक्सर आपने लोगों को केला छीलकर ही खाते हुए देखा होगा लेकिन इन दिनों एक सज्जन का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह फोक और चाकू से केले को खाते हुए दिख रहा है. कहने का मतलब है वो केले को पूरी रिस्पेक्ट देकर उसे खा रहा है. सबसे पहले चमचमाती प्लेट में रखे केले को एक तरफ से काटता है और इसके बाद दूसरेू किनारे से उसे काट देता है इसके बाद वो केले को बीच में से काटता है और फिर निकालकर खाता है.

यहां देखिए वीडियो

How to eat a banana like a Queen pic.twitter.com/dRusxOIt4C

— Historic Vids (@historyinmemez) May 1, 2022

इस वीडियो को ट्विटर पर @historyinmemez नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया कि ‘रानी की तरह से केला कैसे खाएं .’ इस वीडियो को खबर लिखे जाने कर हजारों लोग देख चुके हैं. इस क्लिप को देखने के बाद यूजर्स अपना-अपना रिएक्शन कमेंट्स के जरिए दिए जा रहे हैं.

So much effort

— Bayu – NKRI Selalu di Hati (@bayu_anget) May 2, 2022

Stupid

— Chris W (@pawsydontchew1) May 3, 2022

https://t.co/4q2eWjppMN pic.twitter.com/hywJIy8Yes

— Amir syafiq (@askara25_) May 2, 2022

videos like this just make me realize how white people just make shit up for the fun of it https://t.co/BaKQ8YvnjH

— Boca Dog (@micinbuah) May 2, 2022

एक यूजर ने लिखा, ‘ लोग आज के समय में मजे के लिए कुछ भी कर रहे हैं.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ इस दुनिया में अभी क्या-क्या होना बाकी है दोस्तों.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इसके ऊपर अपनी प्रतिक्रिया दिया है.

Leave a Comment