City Headlines

Home Uncategorized Viral: रेलवे स्टेशन पर महिला ने कुत्ते को बच्चों की तरह खिलाया दही चावल, वीडियो देख लोग बोले- ‘ इसे कहते हैं इंसानियत’

Viral: रेलवे स्टेशन पर महिला ने कुत्ते को बच्चों की तरह खिलाया दही चावल, वीडियो देख लोग बोले- ‘ इसे कहते हैं इंसानियत’

by

आज के भागदौड़ भरी दुनिया में लोग इंसानियत को भूला बैठे हैं. इतना ही आज के समय में तो हर किसी की यही कोशिश रहती है कि वह बस दूसरों के पछाड़ कर आगे निकल जाए. भले ही चाहे इसमें किसी का नुकासन ही क्यों ना हो! कहने का मतलब है कि आज के समय में इंसान काफी मतलबी हो गया है और इंसानियत के सभी पाठों को भूल बैठा है. यही वजह है कि लोग राह चलते जानवरों तक को भी नहीं छोड़ते और बिना मतलब ही उन्हें भी बिना मतलब परेशान करते रहते हैं, लेकिन इन सबके बीच जानवरों के प्रति इंसानियत की मिसाल बना एक वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहा है.

मामला पश्चिम बंगाल का जहां एक महिला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बैठकर एक आवारा कुत्ते को दही-चावल खिलाती नजर आ रही है. यह मामला जब वायरल हुआ तो लोगों ने इस वीडियो को जमकर शेयर करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने महिला के इस नेक काम की तारीफ, तो वहीं कई लोगों ने इस वीडियो को देख यह भी कहा कि वाकई आज के समय में इंसानियत जिंदा है.

यहां देखिए वीडियो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो दमदम छावनी रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. वीडियो में महिला ने कुत्ते का नाम Kutush बताया है, इसकी उम्र पांच साल है और इसे दही चावल खाना काफी पसंद है.इसके साथ ही जब यह खाना खा रहा होता है तो उस समय उसे गाना सुनना काफी पसंद है और हां ऐसा नहीं है कि यह महिला पहली बार उस डॉग को खाना खिला रही हो,बल्कि वह दिन में तीन बार कुत्ते को खाना खिलाने के लिए स्टेशन आती हैं. हालांकि जो महिला कुत्ते को दही-चावल खिला रही है, वो अज्ञात है. यानी उस महिला की पहचान नहीं हो सकी है.

सोशल मीडिया यूजर्स महिला के इस नेक काम की तारीफ जमकर कर रहे हैं. वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. जहां कुछ यूजर्स ने पूछा कि यह वीडियो कहां का है तो कुछ ने आवारा की देखभाल के लिए इस महिला की तारीफ की. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि, वह महिला उसे खिलाने के लिए हर दिन 3 बार स्टेशन पर आती है.

Leave a Comment