City Headlines

Home Uncategorized Viral: दूल्हे के दोस्तों ने गिफ्ट में दिया ये खास सामान, वीडियो देख लोग बोले- ‘ऐसे दोस्त किसी को ना दें भगवान’

Viral: दूल्हे के दोस्तों ने गिफ्ट में दिया ये खास सामान, वीडियो देख लोग बोले- ‘ऐसे दोस्त किसी को ना दें भगवान’

by

कहते हैं विवाह होते ही दूल्हा और दुल्हन जिंदगी की सबसे खूबसूरत डोर में बंध जाते हैं. शादी संपन्न होने के बाद रिश्तेदार (Wedding video) दोनों को स्टेज पर आशीर्वाद देने आते हैं. कुछ दोस्त भी स्टेज पर होते हैं जो दूल्हा दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाते हैं और शादी का उपहार देते हैं. लेकिन कहते हैं ना जिंदगी में हर तरह के दोस्त जरूरी होते हैं. कुछ आपका सुख-दुख बांटते हैं, कुछ मस्ती-मजाक करते हैं, कुछ बॉडीगार्ड की तरह साथ देते हैं तो कुछ पब्लिकली आपकी हंसी उड़वा देते हैं. हाल के दिनों में भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जहां दोस्तों ने मिलकर वर-वधु को ऐसा गिफ्ट दिया कि जिसे देखकर मेहमान तो क्या खुद दूल्हा-दुल्हन की हंसी छूट गई.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और तभी वहां उनके दोस्तों की एंट्री होती है और पीछे गाना बज रहा होता है, ‘हम पागल नहीं है भैया हमारा दिमाग खराब है.’ इसी गाने पर थिरकता हुआ उनका दोस्त आता है और गिफ्ट के तौर पर दूल्हे को बाल्टी थमा देता है, जिसे देखकर दूल्हा दुल्हन की हंसी छूट जाती है लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं रुकता एक के बाद एक दोस्त आते आते हैं और उन्हें अजीबोगरीब गिफ्ट देते हैं.

यहां देखिए वीडियो

इससे बेहतर शादी का गिफ्ट किसी दोस्त ने नहीं दिया होगा।

मजा आ गया वीडियो देख के….. pic.twitter.com/rNl7xdBRed

— Dr. Ajit Varwandkar (@Varwandkar) May 5, 2022

इस वीडियो को ट्विटर पर Dr. Ajit Varwandkar नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा, ‘ इससे बेहतर शादी का गिफ्ट किसी दोस्त ने नहीं दिया होगा, मजा आ गया वीडियो देख के… खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

My husband’s colleagues gifted us the same things in our marriage 18 years ago.

— just a house wife (@12380Jain) May 6, 2022

Cholo bhai saab kam ka diya tedi vedi diya hota toh pada rehta kone mey par yeah item toh kam ayege

— apanchal697kwt (@apanchal697kwt) May 6, 2022

एक यूजर ने कहा कि चलो भाई साब काम का दिया टेडी दिया होता तो पड़ा रहता कोने में पर ये आइटम तो कम आएंगे. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि दूल्हे ने भी इसकी शादी में ऐसा ही मजाक किया होगा इसलिए बंदा बदला ले रहा है. इसके साथ कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए.

Leave a Comment