डांसिंग कॉप के नाम से देश भर में मशहूर (Indore dancing cop) इंदौर ट्रैफिक पुलिस के जवान कुंवर रंजीत सिंह (Ranjeet singh) को कौन नहीं जानता. ये जवान ट्रैफिक संचालन के दौरान अपने खास डांसिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया पर जब कभी इनका कोई वीडियो आता है तो वह धड़ल्ले से वायरल हो रहा हो जाता है. हाल के दिनों में भी उनका एक वीडियो इंटरनेट की दुनिया में धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. जिसमें एक अंकल डासिंग कॉप (ट्रैफिक पुलिसकर्मी) के सामने स्टाइल ‘जानू मेरी जान’ गाने पर जबरदस्त डांस किए जा रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि इंदौर के मशूहर डासिंग कॉप कुंवर रंजीत सिंह (Ranjeet singh) के सामने एक अकंल मस्त तरीके से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो पब्लिक पुलिस फ्रेंडशिप का खूबसूरत उदाहरण है. इस वीडियो यूजर्स अंकल के ठुमकों को देखकर उनकी फैन हो गई है और यकिन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आपका भी दिन जरूर बन जाएगा.
यहां देखिए वीडियो
ऐसे पल #PublicPoliceFriendship के खूबसूरत उदहारण हैं! #DancingCop #DancingWithCop. pic.twitter.com/8Y11Nf5sOO
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 25, 2022
इस वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. न्होंने कैप्शन में लिखा- ऐसे वीडियो पब्लिक पुलिस फ्रेंडशिप के खूबसूरत उदाहरण हैं. इसके साथ ही खबर लिखे जाने तक इश वीडियो को 14 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस क्लिप को देखने के बाद यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया कमेंट्स में दिए जा रहे हैं.
हमारे वहां तो पुलिस वाले मार मार के नचा देते हैं.
— Sumit Gaur (@kitabi_kida) April 25, 2022
Bahut hi jayada khubsurat sir ji
— AJEET KUMAR KAMBLE (@AjeetKumarKamb2) April 25, 2022
बढ़िया ठुमके लगाए अंकल जी ने
— shivani vashistha (@Shivani_Mzn) April 25, 2022
Kya gadar dance hai sir
— Yatish Jatav (@JatavYatish) April 25, 2022
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘ अंकल जी ने बढ़िया ठुमके लगाए है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ हमारे वहां तो पुलिसवाले मार-मार के नचा देते हैं! एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘पब्लिक पुलिस फ्रेंडशिप का खूबसूरत उदाहरण.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवाई.