इंसानों के बच्चे भले ही जन्म के बाद चलने-फिरने के लिए कुछ सालों का समय लेते है, लेकिन पशु-पक्षियों के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है. उनके बच्चे तो जन्म के तुंरत बाद ही चलना-फिरना सीख जाते हैं. हालांकि इस दौरान उनके पैर लड़खड़ाते हैं और कई बार वह जमीन पर गिर भी जाते हैं, लेकिन फिर उसके बाद उन्हें अपनी माता का साथ मिलता है और फिर वह एक बार कोशिश करते हैं उनके हाथ सफलता लग ही जाती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक नवजात हाथी चलने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो से साफ पता चल रहा है कि जन्म के तुरंत बाद ही यह हाथी जमीन पर अपने पांव के सहारे चलने की कोशिश कर रहा है. ये वीडियो दिल को छू लेने वाला है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि नन्हा हाथी अपना पहला कदम उठाने की कोशिश कर रहा है. कुछ सेकंड के बाद, यह ठोकर खाकर गिर जाता है, लेकिन अपनी मां के लगातार आगे बढ़ते रहने के कारण उसे हिम्मत मिलती है और वह चलने की अपनी कोशिश जारी रखता है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको अपने घर के छोटे नवजात बच्चे की याद आ जाएगी जब वह जमीन पर अपना पहला कदम रखता है औऱ चलना सीखता है.
यहां देखिए वीडियो
First steps of a baby elephant.. pic.twitter.com/CF2R6AHzWS
— Buitengebieden (@buitengebieden_) April 22, 2022
इस वीडियो को ट्विटर पर Buitengebieden नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही इस वीडियो पर अब तक 62 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं. वहीं 9000 बार इस वीडियो को रिट्वीट भी किया गया है. इसके अलावा तमाम यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं.
A picture showing the present and the future of this little elephantpic.twitter.com/Nggqw1Pa7o
— Dark (@mustwa1Aadil1) April 22, 2022
So HARD to concentrate with that strange unknown wriggly thing in front of ones face. pic.twitter.com/YJ3fALmwAW
— Flagstaff4Biden (@Flagstaff4Biden) April 22, 2022
Wtf I want him to walk properly. Post full video. I can’t sleep now.
— Nice Guy | Arpit (@niceguy_back) April 22, 2022
इस क्लिप को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘ वाकई ये दृश्य बड़ा ही मनमोहक है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ मुझे इस बच्चे का पूरा वीडियो देखना है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ मझे एक बार इस बच्चेॉ गले लगाना है.’