Vinesh Phogat Journey To Paris Olympics 2024: 2024 के पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रचते हुए 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भार कैटेगिरी के फाइनल में पहुंच गयी है। विनेश फोगाट का फाइनल में युनाइटेड स्टेट्स की सारा हिल्डेब्रांट से मुकाबला होगा।बता दे कि पेरिस ओलंपिक तक का सफर विनेश के लिए बिलकुल आसान नहीं रहा, उन्होंने यहां तक पहुंचने के पहले चोट, सर्जरी और फिर आंदोलन का सामना किया और इन सारी मुश्किलों को पार करते हुए आज विनेश ने पेरिस ओलंपिक तक का सफर तय कर लिया है जहा वो अब फाइनल में पहुंच गयी है और बस गोल्ड जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है।
Read Also-Manu Bhaker Welcome Ceremony: मनु भाकर 2 मेडल जीतकर देश लौटीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत।
इंजरी के चलते हुई परेशान, बदल दिया भार वर्ग
विनेश फोगाट को सबसे पहले अपना भाग वर्ग बदलना पड़ा। बता दे कि, 53 किलोग्राम कैटेगिरी में खेलने वाली विनेश पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम कैटेगिरी में खेल रही हैं। पेरिस तक पहुंचना का सफर विनेश के लिए आसान नहीं रहा। ओलंपिक क्वालिफायर से पहले हुए ट्रायल मुकाबले के बीच उन्हें अपने घुटने की सर्जरी करवानी पड़ी, जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आंदोलन की वजह से बड़ी मुश्किलें
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे जिसकी वजह से इन आरोपों के चलते जमकर प्रदर्शन हुआ, जिसमें भारत के कई दिग्गज और स्टार पहलवान भी शामिल रहे। इन आंदोलन का हिस्सा विनेश फोगाट भी रही और आंदोलन की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, यहाँ तक की आंदोलन में हिस्सा लेने वाली विनेश के लिए पेरिस ओलंपिक की राह और भी मुश्किल हो गई थी क्योंकि आंदोलन की वजह से वह अच्छे से अभ्यास नहीं कर पा रही थीं।
चोट के चलते उनका करियर खत्म होने वाला था
दरअसल, 2016 के रियो ओलंपिक में विनेश फोगाट ने ओलंपिक डेब्यू किया था और घुटने में चोट की वजह से रियो ओलंपिक में उनका मेडल लाने का सपना पूरा नहीं हो पाया था जिसके बाद उनका करियर खत्म मन जा रहा था लेकिन बोलते है न मेहनत का फल मीठा होता है। विनेश फोगट ने हार नहीं मानी और चोट के ठीक होने के बाद आज वह पेरिस ओलिंपिक के फाइनल में पहुंच गयी है और गोल्ड लाने से बस एक कदम की दूरी पर है।