City Headlines

Home Uncategorized Video Viral : ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के इस गाने पर रागिनी ने मटकाई ऐसी कमर, देखकर मामा गोविंदा भी रह जाएंगे दंग

Video Viral : ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के इस गाने पर रागिनी ने मटकाई ऐसी कमर, देखकर मामा गोविंदा भी रह जाएंगे दंग

by

मशहूर फिल्म अभिनेता गोविंदा (Govinda) की भांजी और अभिनेत्री रागिनी खन्ना अपने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया पर जमकर अपडेट्स देना जारी रखे हुए हैं. भारत की खोज में जुटी रागिनी खन्ना ने पहले खुद को देसी गर्ल बताया और अब शुक्रवार को उन्होंने एक बड़ा राज खोला है. विश्व नृत्य दिवस यानी वर्ल्ड डांस डे (World Dance Day) के मौके पर रागिनी खन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकांउट के जरिए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने मामा गोविंदा के मशहूर गाने ‘मेरे प्यार का रस जरा चखणा.. ओए मखणा..’ पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो गोविंदा और उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.

रागिनी खन्ना ने स्वदेशी सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर अपने आधिकारिक हैंडल पर शुक्रवार दोपहर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो को उन्होंने विश्व नृत्य दिवस को समर्पित करते हुए लिखा, ईमानदारी से स्वीकार करती हूं. मेरा परिवार नाचने वालों से भरा हुआ है और हमारे घर की सभी पार्टियों में बॉलीवुड के गानों पर दिल खोलकर नाचते हैं. इस विश्व नृत्य दिवस पर अपनी भतीजी ट्विंकल के 5वें जन्मदिन पर अपने पसंदीदा डांस पार्टनर आशुतोष के साथ गोविंदा जी के गाने पर घर के भीतर की गई मस्ती को शेयर कर रहे हैं. इसमें हम ओरिजनल स्टेप्स (गाने के वीडियो की तरह) और भावों को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं.

यहां देखिए रागिनी खन्ना का मस्ती भर वीडियो

इस 49 सेकेंड की वीडियो क्लिप में रागिनी और आशुतोष को फिल्म ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ के मशहूर गाने ‘मेरे प्यार का रस जरा चखणा.. ओए मखणा’ पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हुए देखा जा सकता है. इस गाने का मस्ती भरा अंदाज बेकार ना जाए, इसके लिए भी गोविंदा की भांजी ने पूरी कोशिश की. जबकि गाने के आखिरी में रागिनी की सिग्नेचर स्माइल यानी उनकी हंसी ने इसमें चार चांद लगा दिए.

आपको बता दें कि गोविंदा, अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित अभिनीत इस गाने ने शानदार प्रसिद्धि हासिल की थी और आज भी डीजे पर अक्सर इस गाने को बजते हुए सुना जा सकता है.

Leave a Comment