गिरगिट (Chameleon) को तो आपने देखा ही होगा. ये दुनिया के सबसे अद्भुत जीवों में से एक हैं, क्योंकि ये रंग बदलने में माहिर होते हैं. शिकारी को धोखा देने और अपनी जान बचाने के लिए गिरगिट अक्सर रंग बदल लेते हैं और छुप जाते हैं. शिकार करने के समय भी इनका यही हाल रहता है. उस समय भी ये वातावरण के मुताबिक अपना रंग बदल लेते हैं. वैसे दुनिया के अधिकतर जीव-जंतु झुंड में ही रहना पसंद करते हैं, लेकिन गिरगिट के साथ ऐसा नहीं है. ये झुंड में रहने के बजाय अकेले रहना ही पसंद करते हैं. इनका मुख्य भोजन कीड़े-मकोड़े होते हैं, जिनका ये आसानी से शिकार कर लेते हैं. वैसे तो ये अपनी लंबी जीभ का इस्तेमाल कर झट से अपना शिकार पकड़ लेते हैं, लेकिन कभी-कभी चूक भी हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो काफी मजेदार है और जिसे देख कर आपकी हंसी छूट जाएगी.
यह वीडियो गिरगिट और उसके शिकार यानी एक कीड़े से जुड़ा हुआ है. दरअसल, शिकार को देख कर उसे खाने के लिए गिरगिट की जीभ लपलपा जाती है, लेकिन अफसोस कि शिकार करने से पहले ही उसके साथ एक मजेदार घटना घट जाती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गिरगिट पेड़ की टहनी पर बैठा हुआ है और उसके आगे एक छोटा सा कीड़ा चल रहा है. अब अपने इस छोटे से शिकार को देख कर गिरगिट तो एकदम खुश हो जाता है और उसे पकड़ने के लिए अपनी जीभ बाहर निकालने ही वाला होता है कि अचानक उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह धड़ाम से पेड़ की टहनी से नीचे गिर जाता है. ऐसे में उसे शिकार तो नहीं मिल पाता, लेकिन उसके बदले में उसे चोट जरूर मिल जाती है.
देखें वीडियो:
इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर yournaturegram__0 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 25 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, वीडियो देख कर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.