इस बार गर्मी ने तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं. देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है और खासकर उत्तर भारत में तो गर्मी अपने प्रचंड रूप में है. लोग हीटवेव (Heatwave) का भी सामना कर रहे हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बढ़ते तापमान की वजह से तो लोगों का घरों से बाहर निकलना ही दूभर हो गया है. खासकर दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब है. इस प्रचंड गर्मी में तो इंसान ही पक जाए, फिर अंडा क्या चीज है. दरअसल, यहां हम अंडे की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स दिल्ली की प्रचंड गर्मी में छत पर ऑमलेट बनाता दिख रहा है.
अब आप सोच रहे होंगे कि छत पर ऑमलेट बनाना कौन सी बड़ी बात है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑमलेट गैस पर नहीं बल्कि धूप से ही बन जा रहा है. धूप इतनी कड़क है कि वह गैस का ही काम कर रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स एक पैन लेकर छत पर खड़ा है. वह पैन में थोड़ा सा तेल डालता है और फिर उसमें अंडे को फोड़कर डाल देता है. दरअसल, गर्मी की वजह से पैन इतना गर्म हो गया है कि अंडा आराम से उसपर पकने लगता है. यह काफी हैरान कर देने वाला वीडियो है, क्योंकि इस तरह से शायद ही कोई ऑमलेट बनाता होगा.
देखें वीडियो:
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर cadel_tales नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 10.8 मिलियन यानी 1 करोड़ 8 लाख व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 5 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘ये पैन पिछली गर्मियों में दुबई में था’ जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘भाई कभी राजस्थान आओ, मालूम पड़ जाएगा गर्मी क्या होती है’. इसी तरह एक और यूजर ने भी मजाकिया अंदाज में ही लिखा है, ‘ये पैन जितना देश घूम रहा है, उतना तो नोरा फतेही भी नहीं घूमी’.