City Headlines

Home Uncategorized Video: तजिंदर बग्गा को राजधानी वापस ला रही है दिल्ली पुलिस, ‘विक्टरी’ का साइन दिखाते हुए दिखे BJP नेता

Video: तजिंदर बग्गा को राजधानी वापस ला रही है दिल्ली पुलिस, ‘विक्टरी’ का साइन दिखाते हुए दिखे BJP नेता

by

दिल्ली पुलिस बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को दिल्ली वापस ला रही है. पुलिस की टीम कुरुक्षेत्र से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. दिल्ली पुलिस की टीम हरियाणा के कुरुक्षेत्र के थानेसर सदर थाने से बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को लेकर रवाना हुई है. बग्गा को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने आज दिल्ली से गिरफ्तार किया था. बीजेपी नेता बग्गा के खिलाफ मोहाली में एक केस दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया. हालांकि, बग्गा को दिल्ली से मोहाली ले जा रहे पंजाब पुलिस के वाहनों को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोक दिया गया.

इसके कुछ देर बाद ही दिल्ली पुलिस की टीम कुरुक्षेत्र पहुंची थी. वहीं, अब पुलिस की टीम बीजेपी नेता के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता को थाने से बाहर निकलते वक्त पुलिस अधिकारियों ने घेरा हुआ है. वहीं, वह विक्टरी का साइन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, बग्गा सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं. बग्गा ने कुछ समय पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर केजरीवाल के खिलाफ ट्वीट कर उनकी आलोचना की थी, जिसके बाद से वह आम आदमी पार्टी (आप) के निशाने पर आ गए थे.

#WATCH | Team of Delhi Police leaves with BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga from Thanesar Sadar Police station in Haryana’s Kurukshetra

Bagga was arrested by Punjab Police today from Delhi. pic.twitter.com/rAn21Z24p5

— ANI (@ANI) May 6, 2022

दिल्ली में दर्ज हुआ था अपहरण का केस

वहीं, दिल्ली पुलिस ने बग्गा के पिता की शिकायत के आधार पर जनकपुरी थाने में उनके (बग्गा के) अपहरण का मामला दर्ज किया. बग्गा के पिता ने शिकायत की कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे कुछ लोग उनके घर आए और उनके बेटे को ले गए. पंजाब पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा था कि बग्गा को पंजाब ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें एक अदालत में पेश किया जाएगा. पंजाब पुलिस ने दावा किया कि पांच नोटिस भेजे जाने के बावजूद बग्गा (36) जांच में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद उन्हें कानून की उचित प्रक्रिया के बाद सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया गया.

मोहाली में दर्ज हुई थी बग्गा के खिलाफ एफआईआर

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में बग्गा के खिलाफ पिछले महीने मामला दर्ज किया था. पुलिस ने मोहाली में रहने वाले आप नेता सन्नी अहलूवालिया की शिकायत के आधार पर बग्गा के खिलाफ यह मामला दर्ज किया था. पंजाब पुलिस ने बताया कि एक अप्रैल को दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक, 30 मार्च को बग्गा ने दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के बाहर बीजेपी युवा मोर्चा के विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया था और कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

Leave a Comment