City Headlines

Home Uncategorized Vedaant Madhavan के हैं बड़े सपने, पिता R. Madhavan की छांव से निकल अलग पहचान बनाना चाहता है ये युवा तैराक

Vedaant Madhavan के हैं बड़े सपने, पिता R. Madhavan की छांव से निकल अलग पहचान बनाना चाहता है ये युवा तैराक

by

आर. माधवन (R. Madhavan) का बड़ा नाम है. इस अभिनेता ने एक से एक हिट फिल्में दी हैं. यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में अपने माता-पिता के कदमों पर चलने का चलन आम है. ऋतिक रौशन, वरुण धवन, रणबीर कपूर इसके कुछ उदाहरण है, लेकिन माधवन के बेटे वेंदात (Vedant Madhavan) ने अलग राह चुनने का फैसला किया है. वह खेल की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते हैं. वह चाहतें कि उनकी पहचान आर.माधवन के बेटे के तौर पर न हो बल्कि वह खुद अपनी काबिलियत के दम प पहचाने जाएं. इस वर वह कदम बढ़ाते दिख रही हैं. हाल ही में उन्होंने तैराकी टूर्नामेंट (Swimming) डैनिश ओपन 2022 में स्वर्ण और रजत पदक जीता था.

माधवन ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के कुछ वीडियो पोस्ट किए थे. वेंदात की प्रतिभा को सभी ने सराहा था. अब वेदांत ने बताया है कि वह क्या करना चाहते हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वह अपने पिता की छांव में नहीं रहना चाहते.

अपना नाम बनाना चाहता हूं- वेदांत

वेदांत ने हाल ही में डीडी इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं अपने पिता की छांव में नहीं रहना चाहता. मैं अपना नाम बनाना चाहता हूं. मैं सिर्फ आर माधवन का बेटा बनकर नहीं रहना चाहता.”

बेटे के कारण माधवन हुए दुबई शिफ्ट

पिछले साल माधवन अपने परिवार के साथ दुबई शिफ्ट हो गए थे ताकि वेदांत ओलिंपिक खेलों के लिए अच्छे से तैयारी करें. वेंदात ने कहा कि उनके माता-पिता उनका बहुत ख्याल रखते हैं. उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता हमेशा मेरी देखभाल करते हैं. दोनों मेरे लिए काफी मेहनत करते हैं. मेरे माता-पिता ने जो बलिदान दिया है उसमें सबसे बड़ी बात दुबई शिफ्ट होना है.”

इन इवेंट्स में जीते पदक

वेदांत ने कोपेनहेगन में आयोजित डैनिश ओपन में पदक अपने नाम किए थे. उन्होंने 800 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था. इस दूरी को वेदांत ने 8:17.28 सेकेंड में पूरा किया था. वेदांत की सफलता पर माधवन ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “स्वर्ण. आप सभी की दुआओं और भगवान की कृपा से जीत का क्रम जारी है. वेदांत ने 800 मीटर में स्वर्ण पदक जीता है. कोच प्रदीप, तैराकी महासंघ और पूरी टीम का शुक्रिया.”

View this post on Instagram

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

वेदांत ने 1500 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक अपने नाम किया था. वह 200 मीटर फ्री स्टाइल इवेंट में अपने समय में सुधार करने में सफल रहे थे.

Leave a Comment