City Headlines

Home Uncategorized Vaishakh Mah: इन चीजों को वैशाख माह में करें दान, धन की कमी होगी दूर!

Vaishakh Mah: इन चीजों को वैशाख माह में करें दान, धन की कमी होगी दूर!

by

वैशाख माह का खास संबंध भगवान विष्णु ( Lord Vishnu Worship ) से माना जाता है. कहते हैं कि भगवान विष्णु की कृपा दिलाने में ये माह ( Vaishakh Mah jyotish tips ) अहम भूमिका निभाता है. इस माह की शुरुआत 17 अप्रैल को हुई और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ये 30 मई 2022 तक चलेगा. इसमें कई तीज-त्योहार और शुभ तिथियां आती हैं. मान्यता है कि कुछ ज्योतिष उपाय अपनाकर श्री हरि को प्रसन्न किया जा सकता है. सनातन धर्म में इस माह के धार्मिक और आध्यात्मिक दोनों महत्व हैं. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक ये नए साल का दूसरा महीना होता है. इस माह में गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है, साथ ही इस दौरान दान करने से पापों से मुक्ति पाई जा सकती है. वैशाख ( Vaishakh Month ) में एक हाथ से किया गया दान हजारों हाथों से दिए गए दानों के बराबर लौटकर आता है.

दरअसल, सनातन परंपरा के अनुसार सतयुग में तप, त्रेतायुग में ज्ञान, द्वापर युग में यज्ञ और कलयुग में दान को सर्वश्रेष्ठ बताया गया है. ऐसे में जीवन में जब कभी किसी की मदद का मौका मिले तो मदद करने से नहीं चूकना चाहिए. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वैशाख में आप किन चीजों को दान करके श्री हरि की विशेष कृपा खुद पर बना सकते हैं.

जल पिलाएं

किसी को पानी पिलाना पुण्य से कम नहीं होता. वैशाख माह गर्मी के मौसम में आता है और इस दौरान गर्मी से जूझ रहे लोगों को आप पानी पिला कर एक धर्म का काम पूरा कर सकते हैं. वैशाख में जल के दान का विशेष महत्व है और इसी कारण इस दौरान लोग शरबत बांटते हैं. वहीं कुछ लोग जगह-जगह प्याऊ बनवाकर लोगों की प्यास बुझाने का प्रयास करते हैं. अगर आप प्याऊ नहीं बनवा सकते हैं, तो इसकी जगह पानी के घडे़ भरकर रख दें. साथ ही पानी का दान करने से पूर्व दो घडे़ भरकर अलग रख दें. इसमें एक घड़ा भगवान विष्णु को वहीं दूसरा अपने पूर्वजों को समर्पित करें.

सत्तू

वैशाख के महीने में सत्तू का दान करना भी बहुत अच्छा माना जाता है. सत्तू गर्मी में ठंडक देने का काम करता है और इसके कई अन्य हेल्थ बेनिफिट्स भी हैं. इसके धार्मिक महत्व की बात करें तो बता दें कि इसका संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है. अगर सत्तू का दान इस माह में किया जाए, तो इससे जातक की कुंडली में बृहस्पति ग्रह की स्थिति मजबूत हो सकती है. इसलिए पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ सत्तू का दान जरूर करें.

गुड़

शास्त्रों में गुड़ का दान करना भी शुभ माना गया है. कहते हैं कि गुड़ का दान करके जातक अपनी कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति को मजबूत बना सकता है. इस पवित्र दान से धन की कमी तो दूर होती है, साथ ही करियर में सफलता हासिल की जा सकती है. आप चाहे तो गुड़ से बनी हुई चीजों को भी लोगों को दान कर सकते हैं. वैशाख में गुड़ का दान आपके जीवन में सुख एवं समृद्धि ला सकता है.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Leave a Comment