City Headlines

Home Uncategorized Uttarakhand: पिथौरागढ़ के धनौदा जंगलों में लगी भयानक आग, काबू पाने में लगा प्रशासन

Uttarakhand: पिथौरागढ़ के धनौदा जंगलों में लगी भयानक आग, काबू पाने में लगा प्रशासन

by

उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ जिले (Pithoragarh) के धनौदा जंगलों में सोमवार की रात को भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक लगी कि उसने पूरे जंगल (Uttarakhand forest fire) को अपनी चपेट में ले लिया है. स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन आग इतनी ज्यादा फैल गई है कि उस पर काबू पाना मु्श्किल हो रहा है. आग पर काबू पाने के लिए संभागीय वन अधिकारी और जिलाधिकारी लगातार बातचीत कर रहे हैं. पिथौरागढ़ डीएम डॉ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि ऐसी घटनाओं का मुकाबला करने और कार्रवाई करने के लिए हमारे मास्टर कंट्रोल रूम को आपदा प्रबंधन कार्यालय के रूप में शुरू किया जाएगा.

Uttarakhand: A fire broke out in the Dhanoda forest area in Pithoragarh last night

DFO I had a discussion; our master control room will be started as a disaster management office to counter such frequent instances to take action: Pithoragarh DM Dr Ashish Kumar Chauhan pic.twitter.com/T37HfWk0Qk

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 26, 2022

टिहरी गढ़वाल जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिनों से जंगल में आग लग रही है. पहाड़ों में इस समय आग ने विकराल रूप धारण कर रखा है. वनों में लगी आग अब आबादी क्षेत्र तक पहुंच गई है. बागेश्वर में पांच मकान और दो गोदाम आग की चपेट में आ गए. गनीमत रही कि मकानों में कोई नहीं रहता था. नैनीताल से पिथौरागढ़ तक अलग-अलग जगहों में भी जंगल धधक रहे हैं. बागेश्वर में जंगल की आग की चपेट में आने से कपकोट ब्लॉक के नामतीचेटाबगड़ में पांच मकान जल गए.

कई हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर राख

वहीं झिरौली, नैणी के जंगलों में लगी आग मैग्नेसाइट के गोदाम तक पहुंच गई. आग की चपेट में आने से दो गोदाम जलकर राख हो गए. दूसरी ओर अल्मोड़ा में जागेश्वर, लमगड़ा और जौरासी वन क्षेत्र में वनाग्नि की घटनाएं हुईं है. फायर सीजन में कई हेक्टेयर वन क्षेत्र जलने के साथ ही लाखों का नुकसान हुआ है.

Leave a Comment