धर्म नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं के साथ साथ राजनेताओं का भी जमावड़ा लग रहा है. अयोध्या में आज डेढ़ दर्जन से अधिक सांसद रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन करने को पहुंचे, जिसमें प्रमुख रूप से 19 राज्यसभा के सांसद शामिल थे (MPs Visit to Ayodhya). सोशल जस्टिस एंपावरमेंट कमेटी (Social Justice Empowerment Committee) के नेतृत्व में देशभर के 19 सांसद अयोध्या पहुंचे थे जो विभिन्न राजनीतिक दलों से हैं. इन सभी सांसदों ने हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि दर्शन पूजन किया है और राम लला की आरती में शामिल हुए हैं. सांसदों के दल का नेतृत्व बिहार की सांसद रमाबाई (MP Ramabai) कर रही हैं. अयोध्या पहुंचे रमाबाई ने बताया कि देशभर के 19 सांसद और सदस्यों का 25 सदस्य एलिवेशन अयोध्या पहुंचा हैं.
रमाबाई ने बताया कि उन सभी लोगों ने रामलला की जन्मभूमि में रामलला का दर्शन किया. साथ ही राम जन्मभूमि पर चल रहे राम मंदिर निर्माण के कार्यों को अपनी आंखों से देखा. अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन व आरती में शामिल हुए सभी संसद, सभी सांसदों के दल ने अपने साथ रामलला की चांदी की एक प्रतिमा अयोध्या लेकर पहुंचे थे, जिसको राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला को ही सुपुर्द कर दिया गया.
PM मोदी हमारे देश के हंसते-बोलते हुए हनुमान
धर्म नगरी अयोध्या में दर्शन पूजन करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए संसद ने बताया कि खुद को बहुत भाग्यशाली समझ रहे हैं, साथ ही देश के प्रधानमंत्री की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश के हंसते और बोलते हुए हनुमान हैं उनके नेतृत्व में देश विकास कर रहा है और आगे भी करता रहेगा. वर्तमान समय में देश में अजान और हनुमान चालीसा पर उठे लाउडस्पीकर विवाद पर भी बिहार की सांसद रमाबाई ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि सभी धर्म के लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगा है, सभी धर्मों के धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर को उतरवाया गया है किसी जाति धर्म विशेष के नहीं.
लाउडस्पीकर पर तेज आवाज से सभी को होती है असुविधा
रमाबाई ने आगे कहा कि सुबह रामधुन और अजान दोनों ही होती है दोनों की धुन आवाज़ कानों तक पहुंचती है सुबह 4:00 बजे साधना का समय होता है इसलिए इसकी लाउडस्पीकर पर बज रही ध्वनि से असुविधा होती है. रमाबाई ने कहा कि भक्ति प्रेम और दिल से होती है लाउडस्पीकर पर चिल्लाकर नहीं. वहीं हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर के विवाद पर महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि ठाकरे की सोच में गड़बड़ी है जिस दिन उनकी सोच सही होगी उस दिन सब ठीक हो जाएगा.