City Headlines

Home Uncategorized Uttar Pradesh: उन्नाव में सिपाही का अपराधी के साथ गठजोड़ का ऑडियो वायरल, चैन और लूटे हुई रकम को लेकर की गई बात

Uttar Pradesh: उन्नाव में सिपाही का अपराधी के साथ गठजोड़ का ऑडियो वायरल, चैन और लूटे हुई रकम को लेकर की गई बात

by

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की उन्नाव (Unnao) पुलिस के गाली गलौज और अभद्रता वाले वीडियो वायरल होने के बाद अब एक सिपाही का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सिपाही साफ-साफ एक अपराधी से चैन और पैसों की बात कर रहा है. सिपाही का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. सवाल बड़ा यह है कि उन्नाव पुलिस को क्या अपराधियों से हिस्सा चाहिए. क्या उन्नाव पुलिस लूट चोरी के माल में हिस्सा लेती है. फिलहाल उन्नाव सीओ सिटी इस मामले पर जांच कर रहे हैं. शहर की गंगा घाट कोतवाली में तैनात सिपाही विनीत गिल का एक ऑडियो वायरल हुआ है.

सिपाही विनीत गिल अपराधियों के संपर्क में हैं और उन्हे के संरक्षण में लूट चोरी की घटनाएं हो रही है. 19 बैच का सिपाही विनीत गिल का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस ऑडियों में सिपाही गंगा घाट कोतवाली के टॉप 10 अपराधियों में से एक रोहित चढ़िया से फोन पर बात कर रहा है.

ऑडियो में सिपाही विनीत कह रहा है ..

सिपाही- ‘मैं थाने से बोल रहा हूं. कहां है तू यह बता….

अपराधी- मैं तो दावत में हूं भैया.

सिपाही – चैन वैन कहां है जिसकी चेन तोड़ी है…

अपराधी- अमित तोमर की एक चैन तोड़ी और चालीस पचास हजार रुपए छीन लिए.

सिपाही- मुझे जानते हो कि, नहीं जानते हो…

अपराधी- नहीं.

सिपाही- उस दिन बचाया था हमने ही बचाया था.

अपराधी- नाम बताओ.

सिपाही-विनीत नाम है हमारा…

अपराधी- हां भाई.

सिपाही- कहां हो तुम यह बताओ फरारी काट रहे हैं भाई साहब 40-50 हजार की चैन थी. भाई साहब भारी पार्टी थी. गोविंद

तिवारी की मैरिज एनिवर्सरी वहां झगड़ा हुआ था भरे समाज में सबके सामने चैन थोड़ी नहीं, सिपाही अभी कहा हो तुम …

अपराधी- फरारी काट रहा हूं क्या करूं भाई…

सिपाही- फरारी कटवाता हूँ..

गंगा घाट कोतवाली में तैनात सिपाही विनीत गिल अपराधी रोहित चांडिया की गठजोड़ का ऑडियो वायरल हुआ है. सिपाही अपराधी से संपर्क में रह रहे हैं. थाने में तैनात सिपाही अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष से बात की गयी तो उन्होंने बताया है कि ऑडियो संज्ञान में आया है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है कि आखिर इस नाम का सिपाही कहां पर तैनात है और इसकी कितनी संलिप्तता है जाँच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Comment