उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) जनपद में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष के कब्जे से दो करोड़ की जमीन मुक्त कराई गई है. प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) दूसरी बार बनते ही लगातार प्रदेशभर में माफियाओं पर कार्यवाही करने का काम किया जा रहा है. इसी बीच सपा नेता आजम खान (Azam Khan) के गढ़ में उन्ही की पार्टी के नेता पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है. सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष उज्जवल दीदार सिंह से बांग्लादेशी श्रेणिक किसानों की 5 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है. यहां हंगामा करने पहुंचे सपा नेता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल एसडीएम नरसिंह और सीओ अरुण कुमार सिंह के अनुसार 1 महीने में किसान मोती हलधर प्रशासन से अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगा रहा था.
पीड़ितों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन एक टीम गठित करके गांव पहुंची. जहां पर जांच के दौरान पता लगा के सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा है. किसानों को गुंडागर्दी भी दिखाई जा रही है. जिस पर प्रशासन ने जमीन की पैमाइश करी और चिन्हित करते हुए भूमि को कब्जा मुक्त कराया. इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष भी मौके पर आ गए और हंगामा करने लगे जिसके बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन समझाने के बावजूद वो लगातार हंगामा कर रहे थे. इतना ही नहीं वो झगड़े पर भी उतारू हो गए. जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उन्हे जेल में बंद कर दिया.
2 करोड़ रुपए की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया गया
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार पूर्व जिला अध्यक्ष के कब्जे से लगभग 5 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त कराकर दोबारा किसान को सौंप दिया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं रामपुर एसपी अशोक कुमार द्वारा वीडियो जारी करके जानकारी देते हुए बताया गया कि तकरीबन 2 करोड रुपए की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया गया है.
वही दबंग भूमाफिया के ऊपर कार्यवाही को अंजाम दिया गया है. बता दें कि उज्जवल दीदार उर्फ़ साबी पर थाना बिलासपुर में कई मामलों में करीब डेढ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. वही एसपी के मुताबिक ज़िले में 25 माफियाओ को चिन्हित कर 8 करोङ की संपत्ति जब्त की गई है.