City Headlines

Home Uncategorized Uttar Pradesh: अयोध्या में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, बाबा साहब की मूर्ति को किया गया खंडित

Uttar Pradesh: अयोध्या में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, बाबा साहब की मूर्ति को किया गया खंडित

by

राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) को जातिवादी और सांप्रदायिक दंगों की ओर ले जाने की नियत से असामाजिक तत्व लगातार काम कर रहे हैं. देर रात अयोध्या में शरारती तत्वों के द्वारा माहौल खराब किए जाने का प्रयास किया गया. एक तरफ़ जहां दो दिन पूर्व अयोध्या जनपद की कई मस्जिदों पर आपत्तिजनक वस्तुएं फेंकी गई थी. वहीं आज भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या मे डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) की मूर्ति को खंडित कर दिया गया है. जिसके बाद अंबेडकर समाज के लोगों में भारी आक्रोश पैदा हो गया है. वहीं अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की सूचना पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और घटनास्थल पर फोर्स की तैनाती की गई.

बहुजन समाज की तरफ से प्राप्त तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है साथ ही पुलिस ने माहौल खराब ना हो इसके लिए रातों-रात खंडित मूर्ति को हटाकर वहां पर पूर्व की तरह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को स्थापित भी करवा दिया है. पुलिस की तत्परता और आश्वासन के बाद अंबेडकर समाज के लोगों ने भी शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन का भरपूर सहयोग किया है. हालांकि इस पूरे घटना पर पुलिस के अधिकारी मीडिया के कैमरों पर बयान देने से बचते नजर आए हैं, लेकिन देश के संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित किये जाने के बाद अयोध्या के माहौल को खराब करने का प्रयास जरूर किया गया है.

अयोध्या की शाांति भंग करने की जा रही है कोशिश

धर्म नगरी अयोध्या में इस समय शहर के अमन चैन को खराब करने की साजिश की जा रही है. बीते दिनों धर्म नगरी अयोध्या के कई गैर हिंदू धार्मिक स्थलों पर आपत्तिजनक वस्तुएं और अपशब्द लिखे हुए पत्र फेंके गए थे. जिसके बाद एक विशेष समुदाय के लोगों में भारी गुस्सा और नाराजगी हो गई थी, लेकिन अयोध्या पुलिस के तत्परता और जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा विशेष समुदाय के धर्मगुरु के साथ आपसी संबंध में के नाते शहर के अमन-चैन में कोई खलल नहीं पढ़ सका. हालांकि पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर अमन चैन को खराब करने वाले गिरोह के मुखिया के साथ 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया था.

रातों रात लगी अंबेडकर की दूसरी मूर्ति

जिसमें कुल 11 लोग शामिल थे पुलिस ने 7 की गिरफ्तारी कर ली है. चार लोगों की तलाश में अभी भी अयोध्या पुलिस कर रही है एक बार फिर असामाजिक तत्वों के द्वारा अयोध्या जिले का माहौल खराब करने की साजिश रची गई, लेकिन पुलिस की तत्परता से माहौल को बिगड़ने से पहले हालात को संभाल लिया गया है. देर रात असामाजिक तत्वों के द्वारा भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या धाम में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित किया गया है, हालांकि प्रबुद्ध वर्ग के सूझबूझ और प्रशासन के तत्परता से स्थानीय लोगों का आक्रोश शांत हुआ प्रशासन ने खंडित मूर्ति को तत्काल बदलवाने के लिए अंबेडकर समाज के लोगों को आश्वस्त किया. रात में ही बाबा साहब की खंडित मूर्ति को हटाकर वहां पर दूसरी मूर्ति को स्थापित कर दिया गया है.

लोगों से शांति बनाए रखने की गई अपील

बहुजन समाज के नेता अजय आजाद ने कहा कि सुबह लगभग 5 बजे के आसपास स्थानीय लोगों के द्वारा ये जानकारी मिली की जलवान पुरा में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को कुछ शरारती तत्वों द्वारा खंडित कर दी गई है. यहां पर आकर जिला प्रशासन के लोगों से बात की गई जिसके बाद गणमान्य लोगों के द्वारा तय किया गया कि मूर्ति शरारती तत्वों के द्वारा खंडित की गई है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखने के लिए तहरीर दी गई है. जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशासन नई मूर्ति लगाने का फैसला किया इसमें सभी लोग की सहमति रही मूर्ति मंगाई जा रही है और रात में ही उससे भी अच्छी मूर्ति लगाई जाएगी मामला लगभग लगभग शांत है हम लोग मांग करते हैं दोबारा ऐसी घटना ना हो.

Leave a Comment