City Headlines

Home » एसटीएफ ने यूपी पेपर लीक मामले में किया बड़ा खुलासा, मानेसर में छात्रों को बांटे गए आंसर सीट

एसटीएफ ने यूपी पेपर लीक मामले में किया बड़ा खुलासा, मानेसर में छात्रों को बांटे गए आंसर सीट

by Rashmi Singh
UP, Atiq, Umar, builder, STF, financier, Mohd Muslim, Prayagraj, chat

लखनऊ। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली का पेपर आउट कराने वाले गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ ने पेपर और आंसर सीट के साथ हरियाणा से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने हरियाणा के जींद के रहने वाले महेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पता चला कि इस कार्य में महेन्द्र भी शामिल रहा है, जो वर्तमान समय में हरियाणा के किसी स्थान पर छिपकर रह रहा है।
आरोपी ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
महेन्द्र शर्मा ने पूछताछ में बताया कि जींद में उसकी दुकान है। जिस पर वह काम करता है। 15 फरवरी को उसके गांव के विक्रम जो दिल्ली पुलिस में है, उसे अपने साथ मानेसर गुरूग्राम स्थित रिसोर्ट पर लेकर गया। उसने बोला कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न-पत्र आने वाला है। इस काम में मेरा सहयोग करो तुमको भी एक-दो लाख रूपये दे दूंगा।
बसों में भरकर परीक्षार्थी रिसोर्ट में लाए गए
गुरुग्राम स्थित रिसोर्ट में करीब 300-400 परीक्षार्थी पहले से मौजूद थे और 10-12 बसों से अन्य परीक्षार्थी को लेकर गौरव चौधरी व अन्य लोग रिसोर्ट में आये। रिसोर्ट का मालिक भी पहले से ही वहां मौजूद था। करीब 1000 परीक्षार्थी रिसोर्ट में आ चुके थे। जिसके बाद विक्रम पहल ने सबके साथ मीटिंग की। 16 फरवरी को लगभग 11 बजे विक्रम अपने साथियों के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा दिनांक 18-02-2024 की द्वितीय पाली का प्रश्न-पत्र व उत्तरकुंजी लेकर आया था। उसके साथ मोनू शर्मा, विक्रम दहिया समेत अन्य लोग भी आये थे। विक्रम पहल लगातार अपने साथियों के सम्पर्क में था, जिनसे पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न-पत्र आउट कराने को लेकर बात चल रही थी।
अभिषेक शुक्ला व रवि के सम्पर्क में विक्रम पहले से ही था, क्योकि कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में किसी स्थान पर इन लोगों की यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आउट कराने व ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को गुरुग्राम स्थित रिसोर्ट में एकत्र करके उनको पेपर पढवाने की बात हुई थी।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.