लखनऊ। यूक्रेन की एक महिला ने अपनी ससुराल लखनऊ के आशियाना में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की उच्चाधिकारियों को जानकारी देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस की प्रारंभिक जानकारी में यह बात सामने आयी है कि आशियाना थानान्तर्गत सेक्टर आई में रहने वाली 27 वर्षीय ओक्साना ममचर ने कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। वह यूक्रेन की रहने वाली थी और तीन महीने पहले ही अपने पति और बच्चों के साथ यहां आई थी।
फिलहाल पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि डिप्रेशन के चलते यूक्रेन की महिला ने आत्महत्या की है। पति और आस-पड़ोस के लोगों का बयान दर्ज किया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।