City Headlines

Home » यूपी: जौनपुर में भाजपा जिला महामंत्री की गोली मारकर हत्या

यूपी: जौनपुर में भाजपा जिला महामंत्री की गोली मारकर हत्या

by City Headline
Meerut, young man, sister, lover, bullet, court marriage, angry, injured, hospital, recruitment, police, UP, auto

जौनपुर। जनपद के सिकरारा थान क्षेत्र स्थित बोधापुर गांव में बदमाशों ने गुरुवार सुबह ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर भाजपा नेता एवं जिला महामंत्री प्रमोद कुमार यादव की हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही। घटना की जानकारी होते ही जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। कुछ लोग चिन्हित किए गए हैं,जल्दी ही घटना का वर्कआउट कर लिया जाएगा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की सुबह प्रमोद कुमार यादव (52) पुत्र राजबली यादव अपने घर से कार से निकले ही थे कि अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक कर शादी कार्ड देने के बहाने गोली मार दिया। गोली लगते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के नेता भी जिला अस्पताल पहुंच गए। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि सिकरारा थाना क्षेत्र के बोधापुर गांव में भाजपा नेता को गोली मारने की सूचना मिली थी, इनको जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि घटना को वर्कआउट करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगा दी गई हैं। कुछ लोग संदिग्ध हैं, जिन पर काम किया जा रहा है। इनकी किसी से रंजिश थी, इसकी पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बाइक पर तीन हमलावर थे, जिनमें से दो एक पर थे और एक अकेले बाइक पर था।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.