City Headlines

Home » UP : गाजीपुर में बस पर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, कई लोगों की जलकर मौत की खबर

UP : गाजीपुर में बस पर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, कई लोगों की जलकर मौत की खबर

by City Headline
UP, Ghazipur, bus, high tension wire, death, Uttar Pradesh, high tension, fire, burning, wedding ceremony, police

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर को एक हाइटेंशन का तार टूटकर बस पर गिर गया। इसकी वजह से बस में आग लग गई़। चपेट में आकर कई लोगों के जलकर मरने की खबर आ रही है।

बस में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में जा रहे थे। आग ने विकराल रूप लेकर बस को पूरी तरह चपेट में ले लिया है। सीएनजी बस धू-धूकर जल रही है। कोई भी बस के करीब नहीं पहुंच रहा है। सूचना पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। कितने लोगों की मौत हुई है, अभी तक स्पष्ट नहीं है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.