उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध नहीं रुक रहे हैं. सरकार लगातार महिला सशक्तिकरण और मातृशक्ति के कार्यक्रम चला रही है, इसके बाद भी बांदा (Banda) में महिला से साथ अभद्रता की खबर सामने आई है. दबंग ने एक महिला को मार-मारकर अधमरा कर दिया. इसके बाद भी सर्किल ऑफिसर छेड़खानी की घटना से इनकार कर रहे हैं. बांदा में छेड़खानी (Molestation) का विरोध करने पर युवती को लाठी ड़ंडे से पीटकर अधमरा कर दिया गया. गंभीर हालत में युवती को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. लेकिन पुलिस इस घटना को छेड़खानी नहीं मान रही है.
पुलिस का कहना है कि इसे छेड़छाड़ का मामला नहीं कहा जा सकता. बांदा में एक युवती को छेड़छाड़ का विरोध करना महंगा पड़ गया. दबंग ने नशे की हालत में उसे बेरहमी से पीटा. युवती के बेहोश होने के बाद भी दबंग उस पर लाठियां बरसाता रहा. स्थानीय लोगों के मौके पर पहुंचते ही आरोपी फरार हो गया. युवती के परिजनों ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी. पीड़ित परिवार ने उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती की पिटाई
दिल दहला देने वाली ये घटना बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जानकारी के मुताबिक गांव का एक दबंग करीब एक महीने से युवती से लगातार छेड़खानी कर रहा था. मंगलवार को लड़की अपनी दुकान पर बैठी थी. तभी नशे में धुत युवक वहां पहुंच गया. लड़की को अकेले देखकर उसने छेड़खानी शुरू कर दी. घटना का विरोध करने पर युवक आगबबूला होकर लाठी डंडे से उसे पीटने लगा.
पुलिस कर रही छेड़छाड़ से इनकार
युवती के बेहोश होने के बाद भी दबंग उसे लगातार पीटता रहा. पीड़ित परिवार ने पुलिस को तुरंत घटना की सूचना दी. लेकिन परंतु पुलिस ने आश्वासन देकर उन्हें थाने से बैरंग लौटा दिया. देर रात युवती की हालत बिगता देखकर परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. हैरानी की बात ये है कि लड़की की खराब हालत देखने के बाद भी पुलिस इसे छेड़खानी की घटना मानने से इनकार कर रही है. पुलिस मारपीट की इस घटना को छेड़खानी नहीं मान रही है. जब कि बताया जा रहा है कि गांव का दबंग पिछले एक महीने से लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहा था.