City Headlines

Home Uncategorized UP: 24 साल से नहीं मिला न्याय, परेशान होकर फरियादी ने DM के सामने की आत्मदाह की कोशिश, सुनाई आपबीती

UP: 24 साल से नहीं मिला न्याय, परेशान होकर फरियादी ने DM के सामने की आत्मदाह की कोशिश, सुनाई आपबीती

by

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपराध की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर लोग बहुत परेशान रहते हैं. साथ ही अपनी समस्या से लेकर अधिकारियों के सामने जाकर शिकायतें करते हैं. लेकिन कोई भी हल नहीं निकल पाता है. इस समस्या से निजात पाने के लिए शनिवार को समाधान दिवस (Samadhan Diwas) मनाया जाता है, जिसमें फरियादी अपनी फरियाद लेकर अधिकारियों के समक्ष आते हैं और उनकी समस्या का निदान किया जाता है. इसी कड़ी में मथुरा (Mathura) के छाता थाना क्षेत्र में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें फरियादियों की समस्याएं सुनी गई और उनका निदान भी किया गया.

छाता तहसील में लगे समाधान दिवस पर मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल भी उपस्थित रहे. जिन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और तत्काल ही समस्याओं का समाधान करने के निर्देश भी दिए. वहीं एक पर एक फरियादी ऐसा था जो पिछले 24 सालों से न्याय के लिए गुहार लगा रहा था. लेकिन कोई भी अधिकारी उसकी बात सुनने को तैयार नहीं था, जिसको लेकर वह बहुत परेशान था.

पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश

शनिवार को जब छाता थाना क्षेत्र के आयोजित हुए समाधान दिवस के समापन के बाद जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे थे. तभी व्यक्ति ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया. लेकिन वहीं मौजूद पुलिसकर्मी ने उस व्यक्ति को दबोच लिया और पेट्रोल की बोतल को छीन कर फेंक दी. मौके पर मौजूद मथुरा के जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने पीड़ित की समस्या को सुना और उसको समझाया और पूछा कि आप की क्या समस्या है.

परेशान होकर की आत्मदाह की कोशिश

तब पीड़ित श्याम किशोर ने कहा कि वह पिछले 24 साल से समस्या को लेकर परेशान हैं और उसके समस्या का कोई भी हल नहीं मिल रहा है अधिकारी उसकी समस्या का समाधान नहीं करते हैं. इसलिए आज मैं परेशान होकर आत्मदाह करने का सोचा. मथुरा के जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने पीड़ित श्याम की समस्या सुनने के बाद तत्काल ही अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही पीड़ित को आश्वासन दिया कि तुम्हारी समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा.

Leave a Comment