City Headlines

Home Uncategorized UP: योगी सरकार के मंत्री ने दलित कार्यकर्ता के घर जमीन पर बैठकर पत्तल में किया भोजन, दिया एकता का संदेश

UP: योगी सरकार के मंत्री ने दलित कार्यकर्ता के घर जमीन पर बैठकर पत्तल में किया भोजन, दिया एकता का संदेश

by

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद (Moradabad) पहुंचे. इस दौरान मंत्री का काफिला रात 9:30 बजे दलित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बबलू के घर आकर रुका. यहां मंत्रियों ने कार्यकर्ता के घर जमीन पर बैठकर भोजन किया. वहीं, मीडिया को देखकर कहा है कि यह बीजेपी का रूटीन काम है, वह हर जाति धर्म के लोगों के यहां भोजन करने जाते रहते हैं. कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव के साथ बेसिक शिक्षा स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह और समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड भी मौजूद रहे.

कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के स्थित नानपुर गांव निवासी पार्टी के कार्यकर्ता बबलू के घर मंत्रीगण पहुंचे. मंत्रियों को अपने द्वार पर देख कार्यकर्ता ने फूलों से भव्य स्वागत किया. वहीं, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जमीन पर बैठकर पत्तल में दाल-रोटी और सब्जी का आनंद लिया. वहीं, कार्यकर्ता खुशी से लबालब नजर आया. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी हुई.

2024 के लोकसभा चुनाव को साधने की तैयारी

योगी सरकार में मंत्रियों ने दलित कार्यकर्ता बबलू के घर भोजन करके आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को साधने की शुरुआत कर दी है. मंत्रियों के साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारियों में जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी हेमंत कुटियाल ने भी दलित भोज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया है.

‘BDO से लेकर CO तक सभी अफसर क्षेत्र में ही तैनात रहें’

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, जल शक्ति मंत्री व प्रभारी मंत्री मुरादाबाद मंडल स्वतंत्र देव सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था, नगर निगम, एमडीए के कार्यों तथा विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ग्राम विकास अधिकारी और बीडीओ से लेकर तहसीलदार, एसडीएम, थानाध्यक्ष और सीओ अपनी तैनाती के क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें.

सर्किट हाउस में बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ उन्होंने समीक्षा बैठक की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के बारे में विश्व की सोच बदली है. विश्व में देश की हिंदू देश के बारे में नहीं विकासशील देश के बारे में चर्चा होती है. अब अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ कैसे देना है, यह हमारा प्रयास होना चाहिए. जातिवाद, क्षेत्रवाद, धर्मवाद की बात न करते हुए सभी जगह विकास कार्य कैसे करवाए जाएं यह हमारा प्रयास है और कार्यकर्ता यही परिवर्तन कर रहे हैं.

Leave a Comment