City Headlines

Home Uncategorized UP: बीमार व्यवस्था में मरती संवेदना, दर्द से तड़पती गर्भवती महिला को डॉक्टरों ने भगाया, CHC के गेट पर बच्चा जन्मा; वीडियो वायरल

UP: बीमार व्यवस्था में मरती संवेदना, दर्द से तड़पती गर्भवती महिला को डॉक्टरों ने भगाया, CHC के गेट पर बच्चा जन्मा; वीडियो वायरल

by

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है. लेकिन पीलीभीत जिले का हेल्थ सिस्टम (UP Health Minister) बदहाल हो चुका है. ताजा मामला पीलीभीत की बरखेड़ा सीएचसी का है. यहां गर्भवती महिला सरला देवी को उसके पति सुनील कुमार और सास लीलावती प्रसव के लिए सीएचसी सेकर पहुंचे. सीएचसी के अंदर जैसे ही महिला को लेकर परिजन दाखिल हुए. सीएचसी में तैनात डॉक्टरों ने इलाज के बजाय उसको जिला अस्पताल भेजने के लिए बोलकर वहां से भगा दिया. जिसके बाद सीएचसी गेट (Pilibhit Barkheda CHC) पर आकर परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल किया. लेकिन काफी देर बाद भी एम्बुलेंस नही आई. इस दौरान गर्भवती महिला घंटों सीएचसी के गेट तड़पती रही. जिसके बाद सीएचसी के गेट पर ही गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. लेकिन इतना होने के बावजूद सीएचसी में तैनात डॉक्टर और नर्स गेट पर भी नहीं आए.

गेट पर घंटों तड़पती रही गर्भवती महिला

दरअसल जिले के थाना बरखेड़ा इलाके के गांव कबूलपुर निवासी गर्भवती महिला सरला देवी अपने पति और सांस के साथ सीएचसी पर प्रसव कराने आई थी. लेकिन डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर के बहाने भगा दिया. जिसके बाद गर्भवती महिला सीएचसी के गेट पर घंटों दर्द से तड़पती रही. कुछ देर बाद गेट पर ही गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. सवाल इस बात का है कि आखिरकार सरकार सरकारी अस्पतालों पर करोड़ों रुपए सुविधाओं के नाम पर खर्च कर रही है. उसका आम जनता को क्या फायदा है?

CHC से डॉक्टर ने भगाया, एंबुलेंस भी नहीं मिली

वहीं गर्भवती महिला सरला देवी की सास लीलावती ने बताया कि गांव कबूलपुर से ही 108 एंबुलेंस को घंटों फोन लगाते रहे लेकिन उसके बावजूद भी वह नहीं पहुंची. मजबूरन बाइक से ही बहू को सीएचसी बरखेड़ा लाया गया. यहां डॉक्टरों ने भी चारपाई से उतार कर बाहर भगा दिया. जिसके बाद गेट पर ही बहू को बच्चे को जन्म देना पड़ा. लीलावती ने बताया कि अगर सरकारी अस्पतालों में महिलाओं का प्रसव नहीं हो पा रहा है तो फिर आम जनता को क्या फायदा है. आरोप है कि सीएचसी प्रभारी लोकेश गंगवार अंदर आराम से बैठे रहे और गर्भवती महिला गेट पर घंटों दर्द से तड़पती रही.

स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने साधी चुप्पी

उधर पीलीभीत की बरखेड़ा सीएससी के गेट पर महिला गर्भवती महिला के प्रसव होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग सहित जिले के जिम्मेदार अधिकारी पूरे मामले से अनभिज्ञ बने हुए हैं. सवाल इस बात का है की जिन सरकारी अस्पतालों पर करोड़ों रुपए आम जनमानस की सुविधाओं के नाम पर खर्च हो रहे हैं. उसके बावजूद भी इस तरह की तस्वीरें सामने आएं तो फायदा क्या है.

Leave a Comment