उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस (Banda Police) ने पांच और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सलाखों के पीछे भेजा है (Samajwadi Party Workers arrested). 9 मार्च को विधानसभा चुनाव के दौरान मतगणना (UP Assembly Election counting) स्थल पर सपाइयों ने जबरदस्त गुंडई का प्रदर्शन किया था. उस समय ऐसा लग रहा था मानो कोई शासन ही नहीं है. इनके द्वारा उच्च अधिकारियों की गाड़ियों को रोक रोक कर तलाशी ली जा रही थी जबरन उनके गेट खोले जा रहे थे और उनके साथ गाली गलौज मारपीट की गई थी. मामले में अब वीडियो फुटेज के आधार पर आज 5 उपद्रवियों को पकड़ा गया है और उन पर 7 क्रिमिनल एक्ट आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.
पांचों अराजक तत्व के नाम मोहम्मद वसीम पूर्व विक्की खान मोहल्ला मर्दन नाका, चंद्रदीप यादव और फिर गयात्री, नगर, मोहम्मद अशरफ उर्फ रानू खुटला, कामिल अहमद मर्दन नाका इरफान अली खन हाथी खाना को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. अभी तक 28 उपद्रवी जेल जा चुके आगे और की भी तलाश है. जानकारी के मुताबिक लगभग 50 लोग और हैं वीडियो फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है. दरअसल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सभी 75 जनपदों के जिलाध्यक्ष को यह निर्देश दे रखा था कि वर्तमान सरकार भाजपा ईवीएम को बदलने का कार्य कर रही है तो आप लोगों को सावधान होकर पर इस शक्ति के साथ इन लोगों से मुकाबला करना है, इनसे लड़ाई लड़नी है. इस आदेश का पालन करने हेतु बांदा में सपा के कार्यकर्ता और जिला अध्यक्ष फुल फॉर्म में आकर जिला प्रशासन पर टूट पड़े.
सपा प्रत्याशी बृजेश प्रजापति ने रोकी थी DM की गाड़ी
हद तो यहां तक हो गई कि पूर्व विधायक सपा प्रत्याशी बृजेश प्रजापति ने जिला कलेक्टर की गाड़ी रोक कर उनका गेट खोल कर उनके साथ अभद्रता की. उनकी गाड़ी की तलाशी ली इस बात को लेकर जिला कलेक्टर नाराज हुए और उन्होंने कहा यह कौन सा तरीका है. आप हमारी गाड़ी को कैसे चेक कर सकते हो हमारी गाड़ी को कैसे रोक सकते हो. डीएम ने तब कहा था कि मैं इस समय जिले में चुनाव का मुखिया हूं.
पुलिस और जिला प्रशासन पर किया था जमकर पथराव
सपा के कुछ पदाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक की गाड़ी के ऊपर चढ़ गए थे, काफी देर तक गाड़ी में लटके लटके चले गए. इसके बाद काफी उपद्रवी इकट्ठे हुए और उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन पर जमकर पथराव किया. उसी घटना में नगर कोतवाल बलखंडी नाका चौकी इंचार्ज लगभग दो दर्जन सिपाही दीवान चोटिल हुए थे. उनके ऊपर सपाइयों ने पथराव किया था. इन सब का मेडिकल कराने के बाद समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया. अब मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर आज 5 उपद्रवियों को पकड़ा गया है और उन पर 7 क्रिमिनल एक्ट आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. अभी तक 28 उपद्रवी जेल जा चुके आगे और की भी तलाश है. जानकारी के मुताबिक लगभग 50 लोग और हैं वीडियो फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है.