City Headlines

Home Uncategorized UP: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना! शायराना अंदाज में बयां किया दर्द; कह दी ये बड़ी बात

UP: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना! शायराना अंदाज में बयां किया दर्द; कह दी ये बड़ी बात

by

चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) के बाद अब आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने सपा नेता अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान इस बार ईद के मौके पर सीतापुर जेल में बंद हैं.. ऐसे में उनके बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdulla Azam) इस बार पिता के बिना ही ईद मना रहे हैं. ईद के दिन बेटे अब्दुल्ला आजम ने ट्वीट कर भावुक अंदाज में ना सिर्फ पिता आजम खान को याद बल्कि दूसरे ट्वीट में इशारों-इशारों में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी तंज कस दिया. पिता को ईद की शुभकामनाएं देते हुए अब्दुल्ला आजम ने ट्वीट किया है.

उन्होंने लिखा कि,’ तू छोड़ रहा है, तो ख़ता इसमें तेरी क्या, हर शख़्स मेरा साथ, निभा भी नहीं सकता. वैसे तो एक आँसू ही बहा के मुझे ले जाए, ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता. ईद मुबारक’. दूसरे ट्वीट में अब्दुल्ला आजम ने किखा कि,’ वो जो ख्वाब था मेरे जहन में, न मैं कह सका न मैं लिख सका, की ज़बान मिली तो कटी हुई, की क़लम मिला तो बीका हुआ. अब्दुल्ला आजम ने पिता को याद करते हुए कहा कि आपके बिना पहली ईद है अल्लाह पाक कभी दोबारा ऐसा मौक़ा ना लाए.

अखिलेश पर अब्दुल्ला आजम का हमला

शिवपाल के बाद अब्दुल्ला आज़म ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना!

पूरी खबर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें#WATCH : https://t.co/wIumtSVu5b#UttarPradesh #ShivpalYadav #AzamKhan @shivpalsinghyad @MediaCellSP pic.twitter.com/cWib0tvoXg

— TV9 Uttar Pradesh (@TV9UttarPradesh) May 3, 2022

‘जिले चलना सिखाया, वह हमें रौंदता चला गया’

समाजवादी पार्टी में इन दिनों राजनीतिक घमासान जारी है. सपा अध्यक्ष अखलेश यादव पर उनके चाचा शिवपाल यादव ने हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर अपना दर्द साझा किया है. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जिले चलना सिखाया वही उन्हें रौंदता रहा. ईद के मौके पर शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को निशाने पर लिया है. शिवपाल यादव ने राज्य के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. इसके साथ ही उन्होंने सपा अध्यक्ष को निशाने पर लिया.

शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा कि,’ अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया. इसके बाद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर पर उसने हृदय को चोट दी होगी. शिवपाल ने आगे लिखा है कि हमने उसे चलना सिखाया और वह हमें रौंदता चला गया. अबजेल में बंद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने भी इशारों ही इशारों में अखिलेश यादव पर हमला बोला है.

Leave a Comment