City Headlines

Home » अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे वनवासी कल्याण परिषद के छात्रावास

अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे वनवासी कल्याण परिषद के छात्रावास

by City Headline
Udaipur, Bollywood, Actor, Akshay Kumar, Vanvasi Kalyan Parishad, Tribe, Children, Hostel, Aarti, Notebooks, Rajasthan Vanvasi Kalyan Parishad

उदयपुर। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार बुधवार को उदयपुर में खेरवाड़ा स्थित वनवासी कल्याण परिषद द्वारा जनजाति बच्चों के लिए बनाए गए छात्रावास पहुंचे। इस छात्रावास के निर्माण के लिए अक्षय कुमार ने सहयोग प्रदान किया था। छात्रावास पूर्ण होने तथा संचालन शुरू होने पर अपने वादे के अनुसार वे आए और बच्चों से मिले। वहां उन्होंने बच्चों के साथ आरती भी की और बच्चों की नोटबुक्स भी देखीं।

राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष जगदीश जोशी ने बताया कि खेरवाड़ा के खोखादरा में वनवासी कल्याण पारिषद द्वारा बनाए गए हरिओम छात्रावास के निर्माण में अक्षय कुमार ने एक करोड़ रुपये का सहयोग प्रदान किया था। उन्होंने वहां पहुंचकर बच्चें के साथ पूजा-अर्चना-आरती की। अक्षय कुमार को अपने बीच पाकर बच्चे गदगद हो उठे। बच्चों ने अक्षय कुमार के साथ फोटो भी खिंचवाई।

इस दौरान अक्षय कुमार ने छात्रावास की गतिविधियों की जानकारी ली। जनजाति बच्चों से बातचीत करते हुए आगे की आवश्यकताएं भी जानीं और विकास कार्यों में सहयोग का भरोसा दिलाया।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.