एलन मस्क (Elon Musk) अभी टेस्ला के सीईओ हैं और बहुत जल्द वे ट्विटर के भी सीईओ ( Elon Musk may become Twitter CEO) बन सकते हैं. हालांकि, वे तात्कालिक आधार पर ट्विटर के सीईओ बनेंगे. ट्विटर के वर्तमान सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) की विदाई निश्चित मानी जा रही है. फिलहाल एलन मस्क 44 बिलियन डॉलर का फंड इकट्ठा करने में लगे हुए हैं. डील पूरी होने के बाद ही वे ट्विटर की कमान संभाल पाएंगे. पराग अग्रवाल जैक डोर्सी के जाने के बाद महज पांच महीने पहले ट्विटर के सीईओ बने थे. उन्होंने नवंबर के महीने में पदभार ग्रहण किया था. टाउनहॉल मीटिंग में पराग अग्रवाल ने कहा कि एलन मस्क के हाथों में ट्विटर का भविष्य अधर में लटका है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ट्विटर के सीईओ की तलाश में जुट गए हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह माना जा रहा है कि जैक डोर्सी वापस ट्विटर के सीईओ बन सकते हैं.
यह भी माना जा रहा है कि अपने हाथों में ट्विटर की कमान संभालने के बाद मस्क बड़े पैमाने पर छंटनी कर सकते हैं. इसके जरिए वे कंपनी का ऑपरेशनल कॉस्ट कम करना चाहते हैं. इस समय ट्विटर के एंप्लॉयी डरे हुए हैं. मेट गाला इवेंट में मस्क ने साफ-साफ कहा था कि अगर कोई एंप्लॉयी कंपनी में खुश नहीं हैं तो वे अपने लिए नए ठिकाने की तलाश कर सकते हैं.
पराग को हटाने के लिए चुकानी होगी मोटी कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर पराग अग्रवाल को 12 महीने के भीतर निकाला जाता है तो एलन मस्क को उन्हें 43 मिलियन डॉलर यानी 300 करोड़ रुपए देने होंगे. इसके अलावा ट्विटर की लीगल हेड विजया गाडे की नौकरी पर भी खतरा है. मस्क पहले ही उन्हें टार्गेट कर चुके हैं. अगर उन्हें भी तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाला जाता है तो मस्क को उन्हें भी 90 करोड़ रुपए देने होंगे.
पर्सनल फाइनेंसिंग को बढ़ाकर 27.5 बिलियन डॉलर किया
इधर एलन मस्क 46 बिलियन डॉलर की रकम इकट्ठा करने के लिए पूरी कोशिश में लगे हुए हैं. उन्होंने पर्सनल फाइनेंसिंग को 21 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 27.5 बिलियन डॉलर कर दिया है. इसके लिए उन्होंने 19 निवेशकों से 7 बिलियन डॉलर का फंड इकट्ठा किया है. मॉर्गन स्टैनली से लोन की राशि को घटाकर 6.25 बिलियन डॉलर कर दिया है जो पहले 12.5 बिलियन डॉलर था. इसके अलावा ट्विटर के बदले 13 बिलियन डॉलर का लोन बैंकों से उठा रहे हैं.