TVS Ntorq 125 XT Price: टीवीएस ने भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है, जो नियोन ग्रीन कलर थीम के साथ आता है. इसमें एक हाइब्रिड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसमें एक एडवांस वॉयस असिस्टेंट की सुविधा दी गई है. यह स्कूटर डिस्क ब्रेक वेरियंट में दस्तक देगी.कंपनी के पहले से टीवीएस एन टॉर्क 125 रेंज मौजूद है और अब कंपनी ने एनटॉर्क 125 एक्सटी को पेश किया है. बताते चलें कि कंपनी इसे कुछ दिनों से टीजर जारी कर रही है.
टीवीएस के इस स्कूटर की शुरुआती कीमत एक्स शो रूम कीमत 1,02,823 रखी गई है. इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं. इन्हें आप अपने नजदीकी टीवीएस शो रूम से ले सकते हैं.
ये खबर अपडेट हो रही है.