City Headlines

Home Entertainment बिग बॉस ओटीटी 3 के इन टॉप 5 के बीच फिनाले में होगा मुकाबला, विनर को मिलेगी चमचमाती ट्रॉफी और लाखों रुपये

बिग बॉस ओटीटी 3 के इन टॉप 5 के बीच फिनाले में होगा मुकाबला, विनर को मिलेगी चमचमाती ट्रॉफी और लाखों रुपये

'बिग बॉस ओटीटी 3' के टॉप 5 कंटेस्टेंट में सना मकबुल, साई केतन राव, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और नेजी ने पहुंच गए हैं। अब होगा इनके बीच काटे की टक्कर।

by karishma ganguly

Bigg Boss OTT 3 Grand Finale: अब सिर्फ एक दिन बचा है, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के ग्रैंड फिनाले में , यानि कल 2 अगस्त की शाम को जियो सिनेमा पर इस सीजन का विनर घोषित होगा। इस बार इस शो को अनिल कपूर ने होस्ट किया है। फिलहाल शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बच गए हैं, और इनमे से कोई एक ही ट्रॉफी लेकर अपने घर जाएगा। बचे हुए लोगों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है, और हर कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा है।

Read Also-क्या साल 2025 में कुछ बहुत बुरा होने वाला है? इन भविष्यवाणियों ने लोगों की नींद उड़ा दी है।

टॉप 5 के बीच होगा कड़ा मुकाबला

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में 16 कंटेस्टेंट के साथ एक वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई थी। अब शो अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और टॉप 5 कंटेस्टेंट्स का चयन हो चुका है। अरमान मलिक और लवकेश कटारिया के एलिमिनेशन के बाद, टॉप 5 में रणवीर शौरी, साई केतन राव, सना मकबूल, नैजी और कृतिका मलिक शामिल हैं। इन कंटेस्टेंट्स के बीच अब एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ ग्रैंड फिनाले कब और कहां देखें?

बता दे कि, कल 2 अगस्त को ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले होने वाला है, और इसे दर्शक जियो सिनेमा पर रात 9 बजे देख सकते हैं। इस बार, ‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन के विजेता को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिलेगी।