सोनी टीवी के कॉमेडी प्रोग्राम ‘द कपिल शर्मा शो‘ (The Kapil Sharma Show) के एपिसोड में पिछले हफ्ते कई खास मेहमान शामिल हुए थे. टाइगर श्रॉफ और तारा सुतरिया को लेकर संगीत के जादूगर ‘ए आर रहमान’ तक कई सितारों ने कपिल के साथ मिलकर दर्शकों का मनोरंजन किया. मशहूर गीतकार एआर रहमान (A R Rahman) ने हमेशा की तरह कपिल के शो में शानदार एंट्री की. कपिल शर्मा ने उनकी टांगखिंचाई करते हुए पूछा कि आप बहुत सेलेक्टिव काम करते हैं. यानी आप चुनिंदा काम करते हो यानी फिर आप महंगे ज्यादा हो? कपिल शर्मा के इस सवाल का जवाब देते हुए ए आर रहमान ने कहा, ‘मैं दोनों ही हूं.’
इस एपिसोड में कपिल ने ए आर रहमान से उन्हें प्लेबैक सिंगिंग का मौका देने के बारे में भी सवाल पूछा. जिस पर संगीतकार ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि,”मैं आपके लिए सही प्रोजेक्ट की प्रतीक्षा कर रहा हूं.” आपको बता दें, कपिल शर्मा खुद एक अच्छे सिंगर हैं और इसलिए कई बार उनके शो में आने वाले गीतकारों को वह उन्हें गाने का मौका देने के बारे में बात करते हैं. इस दौरान देश के इस मशहूर संगीतकार ने कपिल के ‘पोस्ट का पोस्ट मॉर्टम’ सेगमेंट में भी हिस्सा लिया. इस सेगमेंट में शो में आए हुए मेहमानों को उनके सोशल मीडिया के अकाउंट से कुछ तस्वीरें दिखाई जाती हैं.
विल स्मिथ के साथ नजर आए ए आर रहमान
ए आर रहमान को भी उनके सोशल मीडिया अकाउंट में से कुछ तस्वीरें दिखाईं गईं. इस तस्वीर में से एक फोटो थी ऑस्कर विजेता विल स्मिथ के साथ ए आर रहमान की. म्यूजिशियन ने बताया कि यह एक पुरानी तस्वीर है. भले ही यह फोटो पुरानी थी लेकिन उस फोटो पर कमेंट्स ऑस्कर अवॉर्ड में हुईं ‘थप्पड़’ वाली घटना के बाद के थे. विल स्मिथ से मिलने के अपने अनुभव को साझा करते हुए, ए आर रहमान ने कहा कि, विल एक अच्छे इंसान हैं. कभी-कभी ऐसी चीजें हो जाती हैं.”
10 साल के लिए एकदम अवार्ड्स से बैन हैं विल स्मिथ
आपको बता दें, कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मरने के बाद विल स्मिथ को अकादमी ने 10 साल के लिए बैन किया है. हालांकि अभिनेता को खुद भी अपनी इस हरकत का पछतावा है. उन्होंने इस बात के लिए जाहिर तौर पर माफी भी मांगी है. इस साल विल ने ‘किंग रिचर्ड’ के लिए ऑस्कर भी जीता था लेकिन उनके एक गलत कदम की वजह से पूरी दुनिया के सामने शर्मसार होना पड़ा. फिलहाल हॉलीवुड के यह मशहूर अभिनेता भारत में ही आए हैं. अपने स्पिरिचुअल सफर पर आए हुए विल लाइम लाइट से दूर अपना समय बिता रहे हैं.