रिटायर्ड IAS ऑफिसरऔर पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर (Tarun Kapoor) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का सलाहकार नियुक्त किया गया है. कपूर 1987 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं. वह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में सचिव भी रह चुके हैं. कपूर को दो साल की अवधि के लिए पीएम का सलाहकार (PM Modi Advisor) नियुक्त किया गया है.
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने अपर सचिव स्तर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में दो अन्य नियुक्तियों के साथ कपूर की नियुक्ति को मंजूरी दी है. पूर्व पेट्रोलियम सचिव कपूर को 3 फरवरी को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामकीय बोर्ड (पीएनजीआरबी) का चेयरमैन चुना गया था. कपूर 30 नवंबर 2021 को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सेक्रेटरी पद से रिटायर हुए थे.
दो साल के लिए हुई नियुक्ति
कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रधानमंत्री के सलाहकार के तौर पर तरुण कपूर को नियुक्ति किया है. वो भारत सरकार के एडवाइजर के तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) में कार्य करेंगे. उनकी नियुक्ति दो साल की समयसीमा के लिए की गई है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि कपूर अगले आदेश तक पीएम के सलाहकार रहेंगे.
एडिशनल सेक्रेटरी की भी हुई नियुक्ति
कपूर के अलावा, वरिष्ठ अधिकारी आतिश चंद्र (Atish Chandra) को प्रधानमंत्री कार्यालय में एडिशनल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. चंद्र वर्तमान में फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, डिपार्टमेंट ऑफ फूड सप्लाई एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन में चेयरमैन और मैनेजिंग (CMD) डायरेक्टर हैं. आतिश चंद्र के साथ-साथ सीनियर ऑफिसर हरी रंजन राव (Hari Ranjan Rao) को भी पीएमओ ऑफिस में एडिशनल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. राव 1994 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के IAS ऑफिसर हैं. फिलहाल वो टेलीकॉम डिपार्टमेंट में यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के ऐडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर कार्यरत हैं.