कोलकाता । तृणमूल विधायक तापस राय ने अपनी पार्टी से नाता तोड़ने के बाद विधायक पद भी छोड़ दिया है। सोमवार को उन्होंने खुद ही इसकी जानकारी दी है। तापस ने बताया कि एक तारीख (मार्च) को उन्होंने पार्टी के सभी पद छोड़ दिये। इसके लिए आधिकारिक तौर पर उन्होंने पार्टी नेता ममता बनर्जी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी को जानकारी दी है। उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत बराहनगर के विधायक तापस राय ने विधानसभा में अपना त्यागपत्र सोमवार को सौंपा है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के दफ्तर में जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया।
तापस विधानसभा से बाहर निकले और पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि मैंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। स्पीकर के सामने हस्ताक्षर कर इस्तीफा देने का नियम है। मैंने ऐसा ही किया है।
तापस ने कहा कि उन्होंने पार्टी के अन्य पदों से इस्तीफा दे दिया है। किसी दूसरी पार्टी में जाने के सवाल पर तापस ने कहा कि राजनीति की राह राजनीति होगी। मैं अब स्वतंत्र हूं। मैं खुद भी नहीं जानता कि किस पार्टी में जाऊंगा।
उल्लेखनीय है कि तापस राय तृणमूल कांग्रेस में रहते हुए भी पार्टी के खिलाफ लगातार बगावती तेवर अपनाए हुए थे।