City Headlines

Home Uncategorized Tamil Nadu: चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर, कई मरीज थे भर्ती

Tamil Nadu: चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर, कई मरीज थे भर्ती

by

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बुधवार को एक और बड़ा हादसा हो गया है. तंजावुर जिले में बिजली के करंट की चपेट में मंदिर का रथ आ जाने के कारण 11 लोगों की मौत हुई है. वहीं दूसरी घटना चेन्नई (Chennai) में हुई है. चेन्नई में स्थित राजीव गांधी सरकारी अस्पताल (Rajiv Gandhi Hospital) की एक इमारत में बुधवार को भीषण आग लग गई है. इस आग (Fire in Chennai) पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. हालांकि गनीमत यह रही कि समय रहते इमारत में मौजूद सभी मरीजों और अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.

तमिलनाडु के चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल में आग की यह घटना बुधवार को सुबह हुई है. घटना के संबंध में राज्य के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) डॉ. ज राधाकृष्णन ने कहा है कि अस्पताल की जिस इमारत में आग लगी है, वहां भर्ती सभी मरीजों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया था. उने अनुसार आग की यह घटना अस्पताल की सबसे पुरानी इमारतों में से एक में हुई है. अच्छी बात यह है कि अस्पताल के तीन नए ब्लॉक आग की चपेट में नहीं आए हैं. ऐसे में अब तक घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.

आग पर काबू पाने में जुटी दमकल

बताया जा रहा है कि जिस समय अस्पताल की इमारत में आग लगी, उस समय वहां बड़ी संख्या में मरीज भर्ती थे. आग लगते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. तीमारदार भी अपने मरीजों को लेकर सुरक्षित स्थानों पर जाने का प्रयास कर रहे थे. हालांकि आग लगते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और इमारत में मौजूद मरीजों को वहां से निकालने का काम शुरू किया गया. इस दौरान दमकल को भी सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया, जो खबर लिखे जाने तक जारी था.

सुबह ही रथयात्रा में हादसा होने पर गई 11 लोगों की जान

वहीं तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक मंदिर की ओर से निकाली गई रथयात्रा के दौरान करंट उतरने से 11 लोगों की मौत हो गई है. घटना बुधवार तड़के हुई. दरअसल रथयात्रा में शामिल लोग हाइटेंशन ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गए थे. इसके कारण 11 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी दी है कि मरने वाले लोगों में बच्चे भी शामिल हैं.

करंट की चपेट में आ गया था रथ

यह घटना तंजावुर जिले के कलीमेदु के पास बुधवार तड़के हुई थी. इस दौरान जब अप्पार मंदिर की रथयात्रा निकाली जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी दी है कि जब रथ को मोड़ा जा रहा था, तब वो ऊपर की ओर से गुजर रहे बिजली के एक तार के संपर्क में आ गया था, जिससे रथ में मौजूद लोग करंट की चपेट में आ गए थे.

Leave a Comment