सिलहट। भारत ने महिला एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में मलेशिया के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 181 रन बनाए। भारत के लिए मेघना ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी लगाते हुए 69 रन बनाए, जबकि शेफाली वर्मा ने 46 और रिचा घोष ने 33 रन बनाए।
मलेशियाई टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत को सब्भिनेनी मेघना और शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 116 रन जोड़े। इसी स्कोर पर विनिफ्रेड दुराएसिंघम ने मेघना को आउट का भारत को पहला झटका दिया। मेघना ने 53 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की बदौलत 69 रन बनाए।
19वें ओवर में 158 के कुल स्कोर पर शेफाली 39 गेंदों में 46 रन बनाकर नूर दानिया सुहाडा की शिकार बनीं। इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं किरण नवगिरे कुछ खास नहीं कर सकीं और बिना खाता खोले सुहाडा की दूसरी शिकार बनीं। राधा यादव भी केवल 8 रन बनाकर दुराएसिंघम का दूसरा शिकार बनीं। इसके बाद रिचा घोष और दयालन हेमलता ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और भारतीय टीम को 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। घोष 19 गेंदों पर 33 और हेमलता 4 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद रहीं।
मलेशिया की ओर से विनिफ्रेड दुराएसिंघम और नूर दानिया सुहाडा ने 2-2 विकेट लिया।
WOMAN ASIA CUP
सिलहट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 18.2 ओवर में 109 रनों पर सिमट गई।
151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम कभी भी मुकाबले में नहीं दिखी। केवल सलामी बल्लेबाज हर्षिता मडावी ही कुछ तेज खेल सकीं। उन्होंने 20 गेंदों में 26 रन बनाए। उनके अलावा हसिनी परेरा ने 30 रन बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 32 गेंदें ली। इन दोनों के अलावा केवल ओशादी रानासिंघे (11) ही दहाई तक पहुंच सकी। सात श्रीलंकाई बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके और पूरी टीम 18.2 ओवर में 109 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से दयालन हेमलता ने 3, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने 2-2 व राधा यादव ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और तीसरे ही ओवर में 13 के कुल स्कोर पर सुगंदीका कुमारी ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (06) को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद 23 के कुल स्कोर पर ओशादी रानासिंघे ने शेफाली वर्मा को आउट का भारत की शुरूआत बिगाड़ दी। हालांकि इसके बाद जेमिमाह रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारतीय पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 115 रनों तक ले गईं। इस दौरान जेमिमाह ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
115 के कुल स्कोर पर रानासिंघे ने हरमनप्रीत को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। हरमन ने 30 गेंदो पर 33 रन बनाए। कौर के आउट होने के बाद जेमिमाह भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकीं और 134 के कुल स्कोर पर कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने उन्हें बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया। जेमिमाह ने 53 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की बदौलत 76 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इसके बाद रिचा घोष (09) और पूजा वस्त्राकर (01) जल्दी-जल्दी आउट हो गईं। दयालन हेमलता 13 और दीप्ती शर्मा 1 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन बनाए।
श्रीलंका की तरफ से ओशादी रानासिंघे ने 3 और सुगंदीका रानासिंघे व चमारी अट्टापट्टू ने 1-1 विकेट लिया।
महिला एशिया कप : चार बार भारत को खिताब दिला चुकी हैं मिताली, सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भी बनाया
नई दिल्ली । महिला एशिया कप की शुरूआत 1 अक्टूबर से हो रही है और टूर्नामेंट का समापन 16 अक्टूबर को होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि इसी दिन भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ करेगी।
टूर्नामेंट की बात की जाए तो भारतीय टीम का अब तक इस टूर्नामेंट में दबदबा रहा है। भारत ने पिछले सात संस्करणों में से 6 में खिताबी जीत हासिल की है। भारत ने लगातार 6 बार एशिया कप जीता है। यहां तक कि मेन्स क्रिकेट ने भी यह उपलब्धि हासिल नहीं की है। भारत ने 2004, 2005, 2006, 2008, 2012 और 2016 में यह खिताब जीता है, जबकि 2018 में बांग्लादेश ने भारत को हराकर खिताब जीता था।
भारत को चार खिताब दिलाने वाली इकलौती कप्तान हैं मिताली राज
महिला सचिन तेंदुलकर कही जाने वाली भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज इकलौती ऐसी कप्तान हैं, जिन्होंने भारत को चार बार-2005, 2006, 2008 और 2012 में एशिया कप का खिताब दिलाया है। उनका यह रिकॉर्ड पुरुष टीम से भी कोई नहीं तोड़ सका है, केवल एमएस धोनी ही एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने भारत को दो बार यह खिताब दिलाया है।
टूर्नामेंट में मिताली राज के नाम दर्ज है, सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड
मिताली राज ने टूर्नामेंट के एक संस्करण में दो अर्धशतकों सहित 220 रन बनाए हैं, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा मिताली टूर्नामेंट में अब तक की भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। मिताली के नाम 588 रन हैं।
भारतीय टीम का एशिया कप 2022 में कार्यक्रम
एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला एक अक्टूबर को श्रीलंका से है। इसके बाद भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में 3 अक्टूबर को मलेशिया और 4 अक्टूबर को यूएई से खेलेगी। इसके बाद टीम का सामना सात अक्टूबर को पाकिस्तान, आठ अक्टूबर को मेजबान बांग्लादेश और 10 अक्टूबर को थाईलैंड से होगा। सेमीफाइनल मुकाबले 11 और 13 अक्टूबर को खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।