मुंबई । लोन फ्राड मामले में सीबीआई ने वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धुत को सोमवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर तथा उनके पति दीपक कोचर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुंबई की विशेष कोर्ट ने सोमवार को लोन फ्राड मामले में वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत, आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी तथा उनके पति दीपक कोचर को तीन दिनों तक सेंट्रल इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (सीबीआई) कस्टडी में भेज दिया है। सीबीआई अब इन तीनों से 28 दिसंबर तक आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी।
सोमवार को चंदा कोचर और दीपक कोचर की कस्टडी खत्म होने के बाद सीबीआई ने दोनों को कोर्ट में पेश किया था। इस तरह इन तीनों को विशेष अदालत के न्यायाधीश एएस सैयद के समक्ष पेश किया गया। सीबीआई के वकील ए लिमोसिन ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक ने वेणुगोपाल धूत द्वारा प्रवर्तित वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को बैंकिंग विनियमन अधिनियम, आरबीआई के दिशानिर्देशों और बैंक की ऋण नीति का उल्लंघन करते हुए 3,250 करोड़ रुपये की ऋण सुविधाएं मंजूर की थीं। इसलिए इस मामले में तीनों आरोपितों की आमने-सामने बिठाकर जांच जरूरी है, इसलिए सीबीआई तीन दिनों की कस्टडी दिए जाने की मांग की। इसके बाद विशेष कोर्ट ने इन तीनों को तीन दिनों तक अर्थात 28 दिसंबर तक सीबीआई कस्टडी में भेज दिया।
Tag: