साउथ सुपरस्टार विग्नेश शिवन और नयनतारा अपनी शादी के चार महीने बाद ही जुड़वां बच्चों के माता-पिता बन गए हैं। इसकी जानकारी खुद विग्नेश शिवन ने दी है। खास बात यह है कि दोनों सेरोगेसी के जरिये जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने हैं ।
विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम पर नयनतारा और अपने साथ अपने दो नवजात बच्चों के पैरों को चूमते हुए 2 तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीरों के साथ विग्नेश शिवन ने लिखा है, ‘नयन और मैं बन गए हैं अम्मा और अप्पा… हम धन्य हैं.. जुड़वां बच्चे.. हमारी प्रार्थना और हमारे पूर्वजों का आशीर्वाद हमारे 2 बच्चों के रूप में सामने आया है। हमें आप सभी का भी आशीर्वाद चाहिए हमारे उइरो और उलगाम के लिए। जिंदगी एक साथ खूबसूरत और उज्जवल लग रही है। भगवान महान हैं।’
विग्नेश और नयनतारा के माता-पिता बनने की खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वहीं फैंस एवं सेलिब्रिटी कपल को बधाई दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि साउथ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री नयनतारा और निर्देशक विग्नेश शिवन ने एक -दूसरे को छह साल तक डेट करने के बाद इसी साल नो जून को तमिलनाडू के ख़ूबसूरत शहर महाबलीपुरम में शादी रचाई। वहीं अब दोनों जुड़वां बच्चों के माता पिता बन गए हैं और इसे लेकर दोनों ही काफी खुश और उत्साहित हैं।
TWINS
दर्दनाक: मां के पास गुजारे के लिए नहीं थे पैसे, 20 दिन के जुड़वां बच्चों को उतार दिया मौत के घाट
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने खुद अपने हाथों से अपने 20 दिन के जुड़वा बच्चों की हत्या कर दी। उनके शव झाड़ियों में फेंकने के बाद उनके खो जाने की रिपोर्ट लिखा दी, लेकिन जैसे ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पूरा मामला खुल कर सामने आ गया। इसके बाद महिला ने पुलिस को बताया कि उसका अपना ही पेट भरना मुश्किल है तो वह इन जुड़वा बच्चों को कैसे पालेगी।
पुलिस ने दोनों बच्चों का शव झाड़ियों से बरामद किया। भोपाल पुलिस की अतिरिक्त उपायुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि पहले तो पुलिस गुमशुदगी की जांच कर रही थी, लेकिन जब बच्चों का शव मिला तो पुलिस ने हत्या के दृष्टिकोण से मामले की जांच शुरू की। इसके लिए जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो पता चला कि महिला खुद बच्चों का शव झाड़ियों में फेंक रही है। इसके बाद वह घर में जाकर सो गई है। पूछने पर महिला ने पहले तो बहाने किए, लेकिन बाद में उसने पूरी कहानी पुलिस के सामने उगल दी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। महिला की पहचान सपना भोपाल की ही रहने वाली धाकड़ के रूप में हुई है।
महिला ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसके पति ड्राइवर थे, लेकिन पिछले दिनों एक दुर्घटना की वजह से उनकी नौकरी छूट गई। तब से उनका देवर ही घर का खर्चा संभाल रहा था। अब चूंकि पहले से उन्हें एक दो साल की बेटी है, ऐसे में अब जुड़वा बच्चों का बोझ संभाल पाना उसके बस का नहीं रह गया था।
महिला ने पहले पुलिस में बच्चों की गुमशुदगी लिखाई थी। पुलिस को भी शक हुआ था कि बच्चा चोर गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया है, लेकिन जैसे ही पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले, काफी हद तक सच्चाई सामने आ गई। वहीं इस सीसीटीवी के आधार पर जब महिला और उसके पति से पूछताछ हुई तो पूरा मामला सामने आ गया।