मॉस्को । रूस की राजधानी मॉस्को के क्रास्नोगोर्स्क शहर के क्रोकस सिटी हॉल (संगीत स्थल) में हुए आतंकवादी हमले में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के अनुसार, यह हमला शुक्रवार शाम हुआ।
तास ने रशियन जांच एजेंसी के एक सूत्र के हवाले से कहा है कि असॉल्ट राइफलों से लैस अज्ञात बंदूकधारियों ने क्रोकस सिटी हॉल में धावा बोला और गोलीबारी की। इस दौरान किए गए विस्फोट से इमारत हिल गई और उसमें आग लग गई। प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि आतंकवादी हमले में 60 से अधिक लोग मारे गए। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटनास्थल पर अपराध और रूसी जांच समिति के विशेषज्ञ आंतरिक मामलों के मंत्रालय और संघीय सुरक्षा सेवा की संचालन इकाइयों के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं।
क्रास्नोगोर्स्क शहर के स्वास्थ्य विभाग ने घायलों की सूची जारी की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, क्रोकस सिटी हॉल पर आतंकवादी हमले के बाद मॉस्को समयानुसार सुबह 2:00 बजे तक 80 लोगों को मॉस्को के अस्पतालों में ले जाया गया। विभाग ने अस्पताल में भर्ती लोगों की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इस बीच, मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने अगले दो दिनों में राजधानी में सभी सामूहिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
terrorist attack
इस्लामाबाद । अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक थाने पर आज (सोमवार) तड़के करीब तीन बजे हुए आतंकी हमले में 10 पुलिसकर्मी मारे गए। यह आतंकी हमला डेरा इस्माइल खान जिले के तहसील दरबान के चोडवान पुलिस स्टेशन पर हुआ। इस हमले में छह अन्य घायल हो गए।
डॉन समाचार पत्र और जिओ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले हुई इस वारदात की प्रांत सरकार ने कड़ी निंदा की है। क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) नासिर महमूद ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की। इस हमले ने खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में सुरक्षा चिंता बढ़ा दी है।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरशद हुसैन शाह ने हमले की निंदा की है। उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। शाह ने कहा है कि सरकार शोक संतप्त लोगों की “हर संभव तरीके से” मदद करेगी।
पुलिस ने कहा है कि आतंकवादियों ने तड़के तीन बजे पुलिस थाने पर घातक हथियारों से हमला कर दिया। घायलों को डीएचक्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों ने पुलिस स्टेशन को चारों तरफ से घेरकर ग्रेनेड फेंके और गोलीबारी की। पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। शहीद पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार पुलिस लाइन में किया जाएगा।
इस्लामाबाद/कराची, । पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें में कम से कम 14 सैनिक मारे गए।
बलूचिस्तान में शुक्रवार को हुआ आतंकी हमला अबतक का सबसे भीषण हमला माना जा रहा है, जिसमें पाकिस्तानी सेना के सबसे ज्यादा सैनिक मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, आतंकवादियों ने यह हमला उस वक्त किया, जब सैनिकों के दो वाहन पसनी से ग्वादर जिले के ओरमारा इलाके में जा रहे थे।
बयान के मुताबिक, आतंकियों की खोज में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़कर न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। सेना की मीडिया शाखा ने हालांकि हमले के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।
शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इजरायल-हमास युद्ध के दुखद दौर में जब इजरायल के ऊपर गलत प्रकार से हमास आतंकी संगठन नें हमला किया और इजरायल के बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं के साथ बहुत बुरा व्यवहार करते हुए उनकी जान ले लीे। ऐसे में आश्चर्यजनक तो यह रहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता हमास का साथ देने की बात कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हम साफ कहना चाहेंगे कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता केवल वोट बटोरने की राजनीति की तरफ इशारा करती है। बिंदल ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह कांग्रेस पार्टी और उनके अन्य संगठनों की मानसिकता को दर्शाता है। कांग्रेस पार्टी का इस प्रकार का बौद्धिक प्रारूप हैै। वह इस प्रकार से हमारे सामने आया है। यह अत्यंत दुखद है।
उन्होने कहा कि कोई देश अपने आप को बचाने के लिए एक आतंकी संगठन के ऊपर हमलावर होता है और कांग्रेस पार्टी उस आतंकी संगठन का साथ देती है तो हम कांग्रेस पार्टी की सोच को घटिया सोच करार देते हैं। यह कांग्रेस पार्टी की मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है। कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर शून्यता के दौर पर जाती दिखाई दे रही हैं।
बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर हिमाचल प्रदेश आए और उन्होंने कसौली के एक कार्यक्रम में भाग लिया। वहां उन्होंने भारत और भारतीय सेवा की निंदा करते हुए कहा कि भारतीय सेना कोे पाकिस्तान के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक नहीं करनी चाहिए थी, उसकी कोई जरूरत नहीं थी और यूरी को लेकर भारत को वार्ता करनी चाहिए थी। हम कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहते हैं कि क्या इस प्रकार की सोच जायज है? यह प्रकरण कांग्रेस पार्टी के नेताओं के ऊपर देशभक्ति को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
नियामी (नाइजर) । पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर में संदिग्ध जिहादियों के ताजा हमले में 29 सैनिकों की जान चली गई। हमले से चिंतित रक्षा मंत्रालय ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि 100 से अधिक आतंकवादियों के समूह ने घातक विस्फोटक उपकरणों से सैनिकों को निशाना बनाया। उल्लेखनीय है कि नाइजर अलकायदा, बोको हरम और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े जिहादी आतंकवाद से वर्षों से जूझ रहा है। नाइजर में सैन्य तख्तापलट के बाद लोकतांत्रिक तरीके निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को 26 जुलाई को अपदस्थ कर दिया गया था। इस तख्तापलट के बाद से नाइजर में आतंकी हमले बढ़ गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगस्त में नाइजर के बागी सैनिकों ने देश की हवाई सीमा को बंद कर दिया था। इनका आरोप था कि पड़ोसी देश हमले की योजना बना रहे हैं, क्योंकि सैन्य शासन ने तय सीमा बीतने के बावजूद अपदस्थ राष्ट्रपति को बहाल नहीं किया। इसके कुछ दिन बाद भारत ने अपने नागरिकों से हिंसाग्रस्त नाइजर को जल्द छोड़ने की सलाह दी थी।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और यूपी पुलिस के संयुक्त अभ्यास गांडीव-5 का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने एनएसजी के वार्षिक अभ्यास के पांचवें संस्करण में विभिन्न सर्जिकल ऑपरेशन की तैयारियों को भी परखा। गांडीव-5 अभ्यास कार्यक्रम का उद्देश्य आतंकी हमले, किसी विमान के अपहरण या बंधक स्थिति में कमांडो बल के योजना मापदंडों को वैलिडेट करना है।
कानून व्यवस्था को लेकर उल्लेखनीय काम करने वाली योगी सरकार प्रदेश में आतंकी घटनाओं को लेकर भी सजग है। इस तरह की घटनाओं को रोकने और उनसे निपटने के लिए समय-समय पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर सुरक्षाबल मॉक ड्रिल करते रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस और एनएसजी की टीम ने इस तरह की घटनाओं पर अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए संयुक्त अभ्यास ‘गांडीव-5’ को अंजाम दिया। अभ्यास के दौरान जहां पुलिस मुख्यालय में मुख्यमंत्री ने तैयारियों को परखा वहीं लोकभवन में राज्य प्रशासन, यूपी पुलिस की विभिन्न इकाइयों और एनएसजी द्वारा संयुक्त रूप से काउंटर टेरर की मॉक ड्रिल्स की गई।
दरअसल 1984 में आतंकी और अपहरण के खतरों को बेअसर करने के लिए सर्जिकल कमांडो ऑपरेशन करने के लिए एनएसजी को एक संघीय आतंकवाद-रोधी बल के रूप में खड़ा किया गया था। इसके पास एक विशेष दस्ता भी है जो वर्तमान में उच्च जोखिम वाले वीवीआईपी को सशस्त्र सुरक्षा कवर प्रदान करता है।
क्वेटा । पाकिस्तान में आतंकवादी पिछले कुछ दिनों से लगातार सेना के अधिकारीयों और जवानों को निशाना बना रहे हैं। बलूचिस्तान के केच जिले में रविवार रात मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों की गोलियों ने एक मेजर और एक जवान की जान ले ली। इस घटना के कुछ घंटे पहले शेरानी जिले में तीन चौकियों पर एक साथ हुए हमलों में चार सुरक्षाकर्मियों की शहादत हो गई। इस बीच एक संदिग्ध आतंकवादी भी मारा गया।
पाकिस्तान फौज की मीडिया शाखा अंतर सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) के प्रवक्ता ने केच मुठभेड़ में मेजर समेत दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता ने बयान जारी कर तीन सुरक्षा चौकियों पर हमले की जिम्मेदारी ली है। आईएसपीआर ने कहा है कि इस मुठभेड़ में फौज ने अपने बहादुर मेजर साकिब हुसैन और नायक बाकिर अली को खो दिया है। आतंकवादियों की गोलीबारी में एक अन्य सैनिक घायल हो गया है।
झोब डिवीजन के आयुक्त सईद अहमद उमरानी ने कहा है कि दानासर इलाके में पुलिस, लेवी और फ्रंटियर कोर की तीन सुरक्षा चौकियों पर एक साथ सशस्त्र हमले किए गए। सशस्त्र आतंकवादियों ने ग्रेनेड और रॉकेट फेंके। यह चौकियों में फट गए। हमले में लहूलुहान चार जवानों ने दम तोड़ दिया। आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए चप्पा-चप्पा छाना जा रहा है। जान गंवाने वालों में उप निरीक्षक बहादुर खान बाबर, सिपाही बाज खान, सिपाही मोहम्मद अफजल और एफसी कैप्टन सईद हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी घटनाओं से गुस्साए शहीद सुरक्षाकर्मियों के रिश्तेदारों ने दानासर इलाके में हुकूमत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हाइवे को अवरुद्ध कर दिया। अधिकारियों के समझाने के दो घंटे बाद वह सड़क से उठकर चले गए।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के कुछ करीबी लोगों के घरों पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को छापेमारी की है। यह छापेमारी जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले को लेकर की गई है।
सूत्रों के मुताबिक सत्यपाल मलिक के मीडिया सलाहकार रहे सुनक बाली के दिल्ली आवास के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर व राजस्थान सहित कुल आठ ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है।
इस पर पूर्व राज्यपाल मलिक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके पूर्व सहयोगी रहे सुनक बाली को सीबीआई परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि जब वे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, तब बाली बिना सरकारी वेतन लिए उनके प्रेस सलाकार और सचिव के तौर पर कार्यरत थे। सीबीआई जान बूझकर इस मामले में शिकायत करने वाले लोगों को ही परेशान कर रही है।
उल्लेखनीय है कि सत्यपाल मलिक ने बीते दिनों एक साक्षात्कार में आरोप लगाया था कि जब वे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे तो उनको एक बीमा कंपनी की फाइल पास करने सहित कुछ अन्य मामलों को लेकर रिश्वत की पेशकश की गई थी। मलिक के इन गंभीर आरोपों की जांच के लिए सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की है। इस संबंध में 28 अप्रैल को सीबीआई ने मलिक से भी पूछताछ की थी।
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले पर मोदी सरकार खामोश हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता यह आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि जम्मू- कश्मीर के पुंछ में 20 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। केन्द्र सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि केन्द्र सरकार की प्राथमिकता में सेना नहीं है।
खेड़ा ने कहा कि पुंछ आतंकी हमलों में जो गोलियां इस्तेमाल हुई वो स्टील की बनी हुई थीं। इसे नाटो ने इस्तेमाल किया था। वर्ष 2021 में अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद ये गोलियां लश्कर-जैश जैसे आतंकी संगठनों के पास पहुंची हैं। खेड़ा ने कहा कि एक रिपोर्ट में कहा गया था कि तालिबान राजस्व बढ़ाने के लिए हथियारों को बेच रहा है। ऐसा देख जा रहा है इन हथियारों का प्रयोग आतंकी हमारे खिलाफ कर रहे हैं। ऐसे में हमें अपनी अफगानिस्तान नीति के बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है।
इस्लामाबाद । पडोसी मुल्क पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में एक थाने में हुए दो विस्फोटों में 23 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। घटना में 45 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह थाना आंतकवादरोधी विभाग के तहत स्थापित किया गया थ।
पुलिस के मुताबिक स्वात जिले के कबाल स्थित आतंकवादरोधी विभाग के पुलिस थाने में आत्मघाती आतंकी हमला हुआ।थाने के अंदर दो धमाके हुए, जिस कारण थाने की छत उड़ गई और इमारत का एक हिस्सा तो गिर कर समतल सा हो गया। इसी परिसर में कबाल सिटी पुलिस स्टेशन और एक रिजर्व पुलिस बल का मुख्यालय भी है। घटना में 23 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। 45 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें कई गंभीर हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को लक्की मरवत जिले में एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया था। इस अभियान में तीन आतंकवादी और एक पुलिस अधिकारी मारे गए थे। इसके कुछ घंटों बाद यह विस्फोट हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अताउल्लाह खान ने कहा कि आतंकवाद रोधी पुलिस भवन का एक हिस्सा ढह गया और बचाव कर्मियों ने शवों और घायलों को निकाला। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना की निंदा की और मृतकों के प्रति शोक जताया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से घटना की रिपोर्ट मांगी है।