रियाद । आतंकी हमलों के खतरे को देखते हुए अब सऊदी अरब ने भी अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने की सलाह दी है। इस संबंध में जारी एडवाइजरी में पाकिस्तान में रहने वाले सऊदी नागरिकों से इस्लामाबाद के पांच सितारा होटल में जाने से बचने का आग्रह किया गया है। ऐसी ही सलाह अमेरिका, ब्रिटेन व ऑस्ट्रेलिया अपने नागरिकों के लिए जारी कर चुके है।
पाकिस्तान में लगातार बढ़ रही आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर बीते दिनों अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की थी। अमेरिका की ओर से कहा गया था कि अज्ञात व्यक्ति संभवतः छुट्टियों के दौरान इस्लामाबाद के मैरियट होटल पर हमले की योजना बना रहे हैं, इसलिए वे लोग मैरियट होटल और इस्लामाबाद जाने से बचें। अमेरिका के बाद ब्रिटेन की ओर से भी इसी तरह की सलाह दी गयी है।
ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने पाकिस्तान जाने वाले ब्रिटिश नागरिकों के लिए जारी यातायात सलाह में खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के बजुआर, मोहमंद, खैबर, ओरकजई, कुर्रम, उत्तरी वजीरिस्तान और दक्षिण वजीरिस्तान नहीं जाने की सलाह दी है। ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने नागरिकों के लिए एक नई यात्रा सलाह जारी करके उनसे पाकिस्तान की यात्रा सीमित करने को कहा है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी सलाह में नागरिकों से अत्यधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है।
अमेरिका, ब्रिटेन व ऑस्ट्रेलिया के बाद अब सऊदी अरब ने अपने नागरिकों के लिए पाकिस्तान की गैरजरूरी आवाजाही बंद करने की सलाह जारी की है। सऊदी नागरिकों को हर संभव तरीके से सावधानी बरतने की चेतावनी दी गयी है। पाकिस्तान में रहने वाले सऊदी नागरिकों से इस्लामाबाद की यात्रा सीमित करने और इस्लामाबाद के पांच सितारा होटल में जाने से बचने का आग्रह किया गया है। इस्लामाबाद स्थित सऊदी दूतावास ने ट्वीट किया है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सऊदी अधिकारियों ने सुरक्षा अलर्ट को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया है।
TERROR THREAT
दो प्रांतों में तालिबानी झंडा लहराने से दहशत में पाकिस्तान, आतंकी हमले की आशंका से हाई अलर्ट पर इस्लामाबाद
इस्लामाबाद । कई प्रांतों में तालिबानी झंडा लहराए जाने से दहशत में है पाकिस्तान की जनता। पाकिस्तानियों को
में आतंकवादी घटनाएं होने का दर सत्ता रहा है। जानकारी के अनुसार अब आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने खैबर पख्तूनख्वा और वजीरिस्तान प्रांतों में तालिबानी झंडा लहराकर सरकार को खुली चुनौती दी है। राजधानी इस्लामाबाद में हमले की आशंका को देखते हुए सरकार की तरफ से हाई अलर्ट जारी किया गया है। अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को इस्लामाबाद जाने से परहेज करने की सलाह दी है।
अफगानिस्तान में तालिबान के हाथ सत्ता आने के बाद पाकिस्तान में लगातार हालात भयानक हो रहे हैं। पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की ओर से बीते सवा साल में 400 से ज्यादा आतंकी हमले किये गए हैं। पिछले दिनों करीब एक दशक के बाद राजधानी इस्लामाबाद में टीटीपी आतंकियों ने आत्मघाती धमाका करके पाकिस्तानी सरकार को हिलाकर रख दिया। यही नहीं, पिछले कुछ महीने में बलूच विद्रोहियों ने भी अपने खूनी हमलों को तेज कर दिया है। अब तो वजीरिस्तान प्रांत में तालिबानी झंडा लहराते हुए देखा गया। साथ ही पाकिस्तानी सेना को पश्तून क्षेत्र से दूर रहने अन्यथा गोली खाने को तैयार रहने की चेतावनी भी टीटीपी की ओर से दी गयी है। टीटीपी आतंकी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुलेआम अपने झंडे लगा रहे हैं और चेक पोस्ट बनाकर धमकियां दे रहे हैं।
इस बीच पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पर पुन: बड़े आतंकी हमले की आशंका जताई गयी है। अमेरिका ने अपने नागरिकों और पाकिस्तान स्थित दूतावास के कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि वे इस्लामाबाद के मैरिएट होटल में न जाएं, क्योंकि वहां आतंकियों की ओर से हमला हो सकता है। अमेरिका ने यह भी कहा है कि उसके नागरिक इस्लामाबाद में गैर जरूरी यात्रा से बचें।