सिडनी । विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (88), पुछल्ले बल्लेबाज आमेर जमाल (82) और आगा सलमान (53) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन अपनी पहली पारी में 313 रन बनाए।
दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिये हैं। अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर 6 रन और उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं।
मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और केवल 96 रनों के कुल स्कोर पर अब्दुल्ला शफीक (00), सईम अयूब (00), बाबर आजम (26), सऊद शकील (05) और कप्तान शान मसूद (35) पवेलियन लौट गए।
यहां से मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 94 रन जोड़े। इस दौरान रिजवान ने तेज पारी खेली और अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वह 12 रन से शतक से चूक गए। 190 रनों के कुल स्कोर पर उन्हें पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा। रिजवान ने 103 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के की बदौलत 88 रन बनाए। इसके बाद 220 के कुल स्कोर पर साजिद खान 15 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए। 226 के कुल स्कोर पर आगा सलमान भी चलते बने, हालांकि उन्होंने 53 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। 229 रनों के स्कोर पर हसन अली बिना खाता खोले पैट कमिंस के पांचवे शिकार बने। इसके बाद मीर हमजा और आमेर जमाल ने आखिरी विकेट के लिए 86 रन जोड़े। इन 86 रनों में जमाल के 82 रन थे। नाथन ल्योन ने जमाल को आउट कर पाकिस्तानी पारी का अंत किया। जमाल ने 82 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 97 गेंदों का सामना किया और 9 चौके व 4 बेहतरीन छक्के लगाए। मीर हमजा 7 रन बनाकर नाबाद रहे, इस दौरान उन्होंने 43 गेंदो का सामना किया और 1 चौका लगाया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 5, मिचेल स्टार्क ने 2 व जोश हेजलवुड, नाथन ल्योन और मिचेल मॉर्श ने 1-1 विकेट लिया।
SYDNEY TEST MATCH
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने के लिए कल 3 जनवरी से आखिरी मुकाबले के लिए तैयारी में जुटी है। सीरीज के पहले दो मुकाबले पाकिस्तानी टीम बुरी तरह से हार चुकी है। आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में शुरू होने जा रहा है। मैच के एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने अपनी अंतिम एकादश ऐलान कर दिया है। इसमें पाकिस्तान ने दो बदलाव किए हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।
शाहीन शाह अफरीदी और इमाम उल हक बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अंतिम एकादश में दो बदलाव किए गए हैं। हाल ही में पाकिस्तान के टी20 कप्तान बने शाहीन शाह अफरीदी को बाहर कर दिया गया है। अफरीदी के अलावा सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को भी आखिरी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि इन दोनों खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर बाहर किया गया है या फिर इंजरी का कुछ मामला है। इन दोनों खिलाड़ियों की जगह सईम अयूब और साजिद खान लेते हुए नजर आएंगे। इनकी प्लेइंग इलेवन में एंट्री कराई गई है।
माना जा रहा है कि इमाम उल हक की गैर हाजिरी में अब्दुल्ला शफीक के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर सईम अयूब खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं शाहीन शाह अफरीदी की जगह साजिद खान गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। पूर्व कप्तान बाबर आजम पहले की ही तरह नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। वहीं सरफराज खान को फिर से प्लेइंग इलेवन से बाहर ही रखने का फैसला किया गया है। विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर मोहम्मद रिजवान ने फिर से बाजी मारी है। हाल में पीसीबी की ओर से ऑस्ट्रेलिया में ही बीबीएल खेल रहे हारिस राउफ, जमां खान और उस्मान मीर को भी प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया है।
सीरीज में अब तक खेले गए दो मैचों की बात की जाए तो पहला मुकाबला कैनबरा में खेला गया था, जिसे मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 360 रन के भारी अंतर से जीता था, वहीं सीरीज का दूसरा मैच पर्थ में खेला गया, उसे भी ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अब तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी में तीन जनवरी से खेला जाएगा। सीरीज पहले ही गवां चुकी पाकिस्तानी टीम के लिए मौका है कि वे ऑस्ट्रेलिया को हराकर सम्मानजनक विदाई पाएं। लेकिन ऐसा नहीं लगता कि ऐसा हो पाएगा। हालांकि मैच तीन जनवरी की सुबह शुरू होगा, उसमें जो टीम भारी पड़ेगी, जीत दर्ज करने में कामयाब होगी।
सिडनी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर 6 विकेट पर 149 रन बना लिए हैं। मार्को जानसन 10 और सिमोन हार्मर 6 रन बनाकर नाबाद हैं।
बता दें कि इस मैच में बारिश ने काफी खलल डाली है, और तीसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो दिन बल्लेबाजी की और चौथे दिन अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 475 रन पर घोषित कर दी।
दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत
चौथे दिन अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और केवल 37 रन पर कप्तान डीन एल्गर (15), सारेल इर्वी (18) और हेनरिक क्लासेन (02) पवेलियन लौट गए। इसके बाद तेम्बा बावूमा (35), खाया जोंडो (39) और काइल वेरिन (19) ने टीम का स्कोर 130 के पार पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने 3, जोश हेजलवुड ने 2 और नाथन ल्योन ने 1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी पहली पारी, उस्मान ख्वाजा पूरा नहीं कर सके अपना दोहरा शतक
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने आज सुबह बिना मैदान पर उतरे ही अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इस मैच में तीसरे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो दिन के खेल में 4 विकेट पर 475 रन बनाए थे। पारी घोषित होने के साथ ही सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का दोहरा शतक भी पूरा नहीं हो सका। ख्वाजा 195 रन बनाकर नाबाद रहे।
ख्वाजा के अलावा स्टीव स्मिथ ने भी बेहतरीन शतक लगाते हुए 104 रन बनाए, वहीं, ट्रेविस हेड ने 70 और मार्नस लाबुशेन ने 79 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और मेलबोर्न में अपने 100वें टेस्ट मैच में ऐतिहासिक 200 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और केवल 10 रन बनाकर एनरिक नॉर्ट्जे की गेंद पर स्लिप में मार्को जानसन को कैच देकर चलते बने। इसके बाद लाबुशेन और ख्वाजा के बीच दूसरे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी हुई।
147 के कुल स्कोर पर लाबुसेन नॉर्ट्जे का दूसरा शिकार बने। नार्ट्जे की गेंद पर विकेटकीपर काइल वेरिन ने लाबुसेन का कैच पकड़ा। लाबुसेन ने 151 गेंदों पर 79 रन बनाए। 356 के कुल स्कोर पर स्मिथ 104 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने। इसके बाद 468 के कुल स्कोर पर रबाडा ने हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया।
इसके बाद खराब रोशनी और बारिश के कारण दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया। ख्वाजा 195 और रेनशॉ 5 रन बनाकर नाबाद रहे दक्षिण अफ्रीका के लिए नॉर्ट्जे ने दो और केशव महाराज व रबाडा ने 1-1 विकेट लिए।
सिडनी । ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुक्रवार को सिडनी में लगातार बारिश के कारण पूरी तरह से धुल गया। आज के दिन का खेल शुरु होने से आधे घंटे पहले बारिश आ गई और सुबह का पूरा सत्र इसकी भेंट चढ़ गया और फिर इसके बाद लंच की घोषणा कर दी गई।
जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया बारिश तेज होती गई और अधिकारियों को जल्दी चाय की घोषणा करने के लिए मजबूर होना पड़ा और साथ ही दो सत्र बिना गेंद फेंके रद्द हो गए। दिन के अंतिम सत्र में भी बारिश नहीं रुकी और मैच अधिकारियों ने दिन के खेल की समाप्ती की घोषणा कर दी।
अब तक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो दिन के खेल के बाद 4 विकेट पर 475 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और 195 रन बनाकर नाबाद हैं। ख्वाजा के अलावा स्टीव स्मिथ ने भी बेहतरीन शतक लगाते हुए 104 रन बनाए, वहीं, ट्रेविस हेड ने 70 और मार्नस लाबुशेन ने 79 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।