बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म और पर्सनल लाइफ के चलते चर्चा में हैं। वह पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ”विक्रम वेधा” में नजर आए थे। यह फिल्म एक तमिल फिल्म की रीमेक थी। इस फिल्म में ऋतिक पहली बार एक अलग रोल में नजर आए थे। उनके लुक्स के भी चर्चे रहे। अब उसी फिल्म का एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पैपराजी ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के सेट पर ऋतिक रोशन और उनके स्टंट मैन की फोटो शेयर की है। इस स्टंटमैन का नाम मंसूर अली खान है। यह कुछ ही घंटों में वायरल हो गया है लेकिन इस फोटो को देखकर नेटिजन्स को सुशांत सिंह की याद आ गई है।
ऋतिक की इस तस्वीर पर एक ने लिखा, “एक मिनट के लिए मुझे लगा कि यह सुशांत है”, जबकि दूसरे ने लिखा, “यह सुशांत जैसा दिखता है।” वहीं तीसरे ने लिखा, ”पता नहीं दोनों के बीच ऋतिक कौन है।” एक अन्य ने लिखा, “डिट्टो सुशांत सिंह।”
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 2 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें आज तक नहीं भूले हैं। उनके सुसाइड के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था।
sushant singh
फेमस रैपर यो यो हनी सिंह ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह के आत्महत्या करने पर एक इंटरव्यू में खुलकर अपने विचार रखे। नशे की लत छोड़ने के लिए कड़े संघर्ष से निकले हनी सिंह ने उस मुश्किल समय के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अगर ऐसे समय में आपके साथ परिवार का सपोर्ट हो तो आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाने की बात दिमाग में नहीं आ सकती। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह के साथ उनका परिवार रह रहा होता तो वे शायद सुसाइड नहीं करते।
एक मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिए इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने बढ़ते सुसाइड के मामलों को लेकर कहा, “आत्महत्या करना बहुत गलत बात है, अगर आप गौर करें तो खुदकुशी करने वाले अक्सर अपने परिवार से दूर रहे हैं। जब सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी, तब वह अपने परिवार से दूर थे। अगर वे अपने परिवार के साथ होते, तो वे आत्महत्या नहीं करते। मैं अपने मुश्किल दिनों में अपने परिवार के साथ था, इसलिए मैं आज आपके सामने खड़ा हूं।”
हनी सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें, वे 9 साल बाद एक एल्बम ला रहे हैं, जिसका टाइटल हनी 3.0 है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सॉन्ग के टाइटल का मतलब है कि ये उनकी जीवन का थर्ड वर्जन है।