लखनऊ/नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया। 59 वर्षीय राजू श्रीवास्तव जिम में हार्ट अटैक पड़ने के बाद से इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में बीती 10 अगस्त से भर्ती थे। 42 दिनों से डॉक्टरों की गहन निगरानी में उनका इलाज हो रहा था।
दिसंबर 1963 में कानपुर में उनका जन्म हुआ था। साधारण परिवार के राजू श्रीवास्तव ने अपनी प्रतिभा के दम पर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में खुद की अलग पहचान बनाई। उन्होंने 16 फिल्मों और 14 टीवी सीरियल में काम किया। मशहूर हस्तियों की मिमिक्री करने में माहिर राजू ‘गजोधर’ पात्र के जरिये लोगों को ताजिंदगी हंसाते-गुदगुदाते रहे।
इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन कराया तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली थी। इस दौरान उनके शरीर में हरकत भी हुई, उन्होंन अपनी पत्नी आदि को आंखों को खोलकर निहारा भी, जिससे उनके जल्द ही सबके बीच वापस आने की उम्मीद बंधी थी।
नियति को कुछ और मंजूर था। सबको हंसाने और चेहरों पर मुस्कान लाने वाला यह किरदार आखिरकार 21 सितंबर को अपनों को बिलखते हुए छोड़कर चला गया।