नई दिल्ली। शेयर बाजार में गुरूवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट का रुख बना रहा। गिरावट की वजह कोरोना महामारी का एक और दौर शुरू होने की आशंका मानी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक में 0.39 फीसदी की गिरावट दर्ज़ की गयी। शेयर बाजार में इस गिरावट की वजह से निवेशकों को एक दिन में ही 2.47 लाख करोड़ रुपये का घाटा हो गया। गुरूवार के नुकसान को मिलाकर पिछले 3 दिनों के दौरान निवेशकों को अभी तक 7.42 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक आज आईटी सेक्टर को छोड़ कर ज्यादातर सेक्टर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बंद हुए। बाजार में गिरावट आने की वजह से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी आज जबरदस्त गिरावट आई। आज दिनभर का कारोबार खत्म होने के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 280.48 लाख करोड़ रुपये हो गया। जबकि कल यानी बुधवार के कारोबार के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपीटलाइजेशन 282.95 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह आज की गिरावट की वजह से मार्केट में निवेशकों के 2.47 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
पिछले 3 दिनों के दौरान सेंसेक्स में अभी तक करीब एक हजार अंकों की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। सोमवार को सेंसेक्स 61,806.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। जो पिछले तीन कारोबारी दिनों में आई गिरावट के कारण आज गिरते हुए 60,826.22 अंक तक पहुंच गया। इन 3 दिनों की इस गिरावट की वजह से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी जोरदार गिरावट आई है। इसके कारण इन 3 दिनों में निवेशकों के अभी तक करीब 7.42 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं।
बाजार में आई गिरावट के बावजूद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों में से 123 के शेयरों ने आज खरीदारी के सपोर्ट से अपर सर्किट की सीमा तक पहुंचने में सफलता पाई। हालांकि बिकवाली के दबाव के कारण लोअर सर्किट तक पहुंचने वाले शेयरों की संख्या आज तुलनात्मक तौर पर काफी अधिक रही। आज 403 शेयरों ने गिरावट का रुख दिखाते हुए लोअर सर्किट की सीमा को छू लिया। आज दिनभर के कारोबार के दौरान खरीदारी के समर्थन से जिन शेयरों में अपर सर्किट लगा, उनमें जिम लेबोरेट्रीज, वीर कृपा ज्वेलर्स, पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वेलरी, नेविगेट कॉरपोरेट एडवरटाइजर्स, यूनीटेल्स लीजिंग एंड इंडस्ट्रीज, भाटिया कम्युनिकेशंस एंड रिटेल तथा इंडियन लिंक चेन मैन्युफैक्चरर्स प्रमुख हैं।
आज के कारोबार में बिकवाली के दबाव के बावजूद 77 शेयरों ने साल के सबसे ऊंचे स्तर तक पहुंचने में सफलता पाई। इन शेयरों में एबॉट इंडिया, अबांस इंटरप्राइजेज, इंडियन लिंक चैन मैन्युफैक्चरर्स, ज्योति लेबोरेट्रीज, विन्नी ओवरसीज, भगवती ऑटोकॉस्ट, जिंदल वर्ल्डवाइड, एसजी फिनसर्व और रेटान पीएमटी शामिल हैं। दूसरी ओर बीएसई में लिस्टेड कंपनियों में से 146 कंपनियों के शेयर आज बिकवाली के दबाव की वजह से 1 साल के सबसे निचले स्तर तक लुढ़क गए।
SHARE BAZAR
नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार में गुरूवार को फिर दबाव की स्थिति नजर आ रही है। हालांकि कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। कुछ देर बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बना। इसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरकर लाल निशान पर पहुंच गए। शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी निचले स्तर से मामूली सुधार करने में सफल रहे। इस अवधि में सेंसेक्स ने 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ और निफ्टी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार किया।
पहले घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डिवीज लेबोरेट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल, एचसीएल टेक्नोलॉजी, यूपीएल और टेक महिंद्रा के शेयर 1.32 प्रतिशत से लेकर 0.91 प्रतिशत की तेजी के साथ, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयर 1.09 प्रतिशत से लेकर 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार किया।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,905 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,106 शेयर ने मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार किया। 799 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार किया। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 10 बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में रहे। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 33 हरे और 17 लाल निशान में कारोबार करते दिखे।
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 291.42 अंक की उछाल के साथ 61,993.71 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। थोड़ी देर बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बना। इस वजह से सेंसेक्स लगातार नीचे गिरा। बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
लगातार हो रही बिकवाली की वजह से सुबह 10 बजे तक ये सूचकांक गिरकर लाल निशान में 61,641.18 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद हुई खरीदारी के कारण सेंसेक्स में मामूली सुधार होता दिखा। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 22.27 अंक की मामूली बढ़त के साथ 61,724.56 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। यह सूचकांक 49.85 अंक की बढ़त के साथ 18,435.15 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में लगातार हो रही बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे के करीब निफ्टी गिरकर 18,363.90 अंक तक पहुंच गया। लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे ये सूचकांक 14.95 अंक की तेजी के साथ 18,400.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार में मजबूती का रुख रहा। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 162.44 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,992.16 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 49.85 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,435.15 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 103.90 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,702.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 35.15 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,385.30 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।
नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ नजर आ रहा है। शेयर बाजार ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। लेकिन शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के बाद ही बाजार में तेजी का माहौल बन गया। शेयर बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक निचले स्तर से रिकवरी करके हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में 1,874 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 818 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,056 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जहां तक स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों की बात है, तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान में और 16 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 23 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 27 शेयर नुकसान का सामना करते हुए लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 169.81 अंक की कमजोरी के साथ 56,240.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदारी शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स की चाल भी ऊपर की ओर बढ़ने लगी। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे सेंसेक्स 512.63 अंक की बढ़त के साथ 56,922.59 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी 20.05 अंक की कमजोरी के साथ 16,798.05 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती आधे घंटे के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में शुरू हुई खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने भी तेजी का रास्ता पकड़ लिया। लगातार हो रही खरीदारी के कारण थोड़ी देर में ही निफ्टी हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा। बाजार में जारी खरीदारी बिकवाली के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे निफ्टी 142.65 अंक की बढ़त के साथ 16,960.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 285.70 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 56,124.26 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 83.10 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,735 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 188.32 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 56,409.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 40.50 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,818.10 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।
नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी दिन में भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 953.70 अंक लुढ़ककर बंद हुआ। कई देशों के केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरों में बढ़ोतरी और वैश्विक बाजारों में मंदी की बढ़ती आशंका के चलते विदेशी निवेशकों की बिकवाली से घरेलू बाजारों में गिरावट आई। कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने का भी निवेशकों के सेंटिमेंट्स पर असर पड़ा।
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में लगातार चौथे कारोबारी दिन में गिरावट आई और यह 953.70 अंक यानी 1.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,145.22 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,060.68 अंक तक गिर गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 311.05 अंक यानी 1.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,016.30 अंक पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स करीब 2500 अंक टूट गया। 20 सितंबर को सेंसेक्स 59,719.74 अंक पर बंद हुआ था और आज 57,145.22 पर बंद हुआ है।
एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व के ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि की वजह से डॉलर में तेजी, सुस्त आर्थिक वृद्धि और सतर्क निवेशकों की बढ़ती मांग वैश्विक शेयर बाजारों में उथल-पुथल पैदा कर रही है। ‘इन सबके बीच रुपये में गिरावट, बांड प्रतिफल बढऩे और एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख के साथ घरेलू बाजार नुकसान में रहे। केवल आईटी क्षेत्र लाभ में रहे। इसका कारण यह संभावना है कि वैश्विक मंदी की आशंका का ज्यादातर असर कीमत के रूप में आ चुका है।