गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच एवं नंद ग्राम पुलिस ने 19 दिसंबर को स्क्रैप कारोबारी से हुई 44 लाख 93 हजार रुपये की लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि कई आरोपित फरार हैं। गिरफ्तार लोगों में एक आरोपित पीड़ित का खास है और उसे उसकी गतिविधियों के बारे में पूरी जानकारी थी। अपने साथियों के साथ मिलकर उसने पहले रेकी की और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूटे गए 22 लाख 45 हजार रुपये बरामद कर लिये हैं।
पुलिस उपायुक्त (नगर) निपुण अग्रवाल ने बताया कि 19 दिसंबर को मेरठ रोड पर मिग्सन्स बिल्डर्स के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने मुरादनगर निवासी स्क्रैप कारोबारी फरमान मलिक से उसकी एसयूवी कार का शीशा तोड़कर बैग लूट लिया था। बैग में 44 लाख 93 हजार थे। घटना की रिपोर्ट फरमान मलिक ने नंद ग्राम थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया। पुलिस पहुंची और फरमान मलिक के खास दोस्त आतिफ निवासी शविस्वा जलालपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।
आरोपित आतिफ ने पुलिस को बताया कि पहले वह फरमान मलिक के साथ काम करता था। इसलिए उसे उसकी तमाम गतिविधियों के बारे में जानकारी थी। अपने साथियों के साथ लूट की योजना बनाई, जिसमें पूजा कॉलोनी निवासी आमिर, नदीम तथा जलालपुर निवासी दानिश के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे डाला। इस घटना में लूट में इस्तेमाल करने के लिए नोएडा से नदीम के जरिए एक मोटरसाइकिल चुराई गई। उसके बाद सबने मिलकर घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आतिफ उर्फ युसूफ तथा आमिर को गिरफ्तार कर लिया। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त आलोक दुबे भी उपस्थित थे।