फ्लैट ऑनर फेडरेशन गाजियाबाद की तरफ से एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम सभागार में अधिकारियों से मिला और अपनी समस्या सामने रखी। यह बैठक 14 दिसंबर को हुई थी। इस बैठक में मुख्य रूप से उठाए गए बिंदुओं पर नगर आयुक्त ने 31 दिसंबर 2022 तक कार्यवाही करने के लिए अपने अधिकारियों को निर्देशित किया है.
गाजियाबाद की आरडब्ल्यूए फेडरेशन तथा फ्लैट ऑनर फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु डॉ. अनुज की अध्यक्षता में बैठक का कार्यवृत्त इस प्रकार रहा। कर्नल टीपीएस त्यागी ने सुझाव दिया कि गाजियाबाद नगर निगम क्यू.आर.टी. बनाकर कार्य करे। साथ ही परफॉर्मेंस ग्रांट के अंदर कौन-कौन की सुविधा देता है. अखबारों में प्रकाशित कराया जाए, इसी के साथ अवगत भी कराया जाए। इस विषय पर नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि जो कार्य क्यू.आर.टी. के द्वारा संभव है कराए जा रहे है। परफार्मेंस ग्रांट के संबंध में संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु योजना बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी के साथ फ्लैट ऑनर फैडरेशन के मीडिया सचिव निखिल सिसोदिया ने फ्लोरा एंकलेव एवं आस पास के इलाकों में जल निकासी एवं जलभराव की समस्या को जोरदार तरीके से रखा। इस पर नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया है. कि निर्माण तथा जलकल की टीम को निरीक्षण कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए है. आरके आर्य ने कहा कि प्रत्येक माह में एक बार समस्त जोनल कार्यालय में जोनल प्रभारी की अध्यक्षता में समस्याओं के समाधान हेतु बैठक कराई जाए। इस पर निगम आयुक्त की तरफ से कहा गया है कि माह में एक बार आरडब्लूए के अधिकारियों के साथ बैठक रखने हेतु निर्देशित किया गया है। विजय नगर आरडब्लूए के अध्यक्ष नेमपाल चौधरी ने कहा कि वार्ड संख्या 1 की गली नं. 7 में रास्ते को ठीक कराया जाए। इस पर भी निर्माण विभाग को निरिक्षण कर कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए है।
इसी के साथ 31 अन्य आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत कराया इस दौरान कर्नल टीपीएस त्यागी, डॉ. आर के आर्य, नेमपाल चौधरी, आई सी जिंदल, एम एल वर्मा, मनीष शर्मा, श्रीमती सुनीता भाटिया, सुबोध त्यागी, नरेंद्र उनियाल, श्रीमती संध्या त्यागी, अनुज त्यागी, जगराज सिंह, एम के शर्मा, संध्या त्यागी, मधु सिंह, कैलाश चंद, नीलम त्यागी, आदि उपस्थित रहे।